Logo

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, पीबीएम चिकित्सालय की बैठक आयोजित इको मशीन सहित कई अन्य मशीनें खरीदने के लिए गए निर्णय

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, पीबीएम चिकित्सालय की बैठक आयोजित इको मशीन सहित कई अन्य मशीनें खरीदने के लिए गए निर्णय

आईरा समाचार बीकानेर, 6 फरवरी।राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, पीबीएम चिकित्सालय, बीकानेर की 57 वीं बैठक मेडिकल कॉलेज सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गुजंन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी.के सैनी‌‌ सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं आर.एम.आर.एस. के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा हृदय रोग विभाग में एक ही इको मशीन उपलब्ध होने पर पीड़ित मरीजों की इको हेतु हो रही परेशानी के मद्देनजर एक अन्य नई इको मशीन लेने, यूरोलोजी विभाग हेतु एक एडवांस इलैक्टरो सर्जिकल यूनिट विद वैसल्स सिलर मशीन एवं नेत्र विभाग में नॉन कनेक्ट ऑप्टिकल बायो मीटर मशीन, सर्जरी विभाग हेतु सर्जिकल डायोड लेजर मशीन तथा ओ.टी. एवं आई.सी.यू में ऑटोमेटिक शू कवर मशीन क्रय करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था सुदृढ करने, चिकित्सालय के सभी शौचालयों को सुलभ इण्टरनेशनल को हस्तांतरित करने पर आने वाली लागत का आंकलन करने का निर्देश दिये गए।आपदा प्रंबधन के अंर्तगत सम्पूर्ण चिकित्सालय में अग्निशमन यंत्र लगाने एवं फायर सेफ्टी हेतु एन.ओ.सी. प्राप्त करने जैसे अहम निर्णय लिये गए। बैठक में नवीन जनाना चिकित्सालय भवन को पूर्ण कर शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण चिकित्सालय में सेन्ट्रलाईज सी.सी.टी.वी.मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू करने सहित मरीजों के हित में अन्य आवश्यक कार्यवाहियां करने हेतु चिकित्सालय प्रशासन को निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.