Logo

निरंजन नाथ जी की 29 वीं बरसी पर शिव, समाधि पूजन व भंडारा

निरंजन नाथ जी की 29 वीं बरसी पर शिव, समाधि पूजन व भंडारा
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। वैद्य मघाराम कॉलोनी में स्थित चैननाथजी के धूणा व शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के क्षेत्रिय ब्रह्मनिष्ठ महात्मा गुरुवर निरंजननाथजी की 29 वीं बरसी शिव व महात्माओं की समाधि के अभिषेक, पूजन व भंडारे के साथ मनाई गई। भंडारे में एक पंगत मेंं बैठकर बीकानेर जिले व शहर के विभिन्न मठों में साधना कर रहे नाथ, गिरि, पुरी,  भारती, दशनामी, उदासी, वैरागी (खत दर्शन वैरागी महात्माओं) ने प्रभु नाम स्मरण करते हुए जयकारा लगाते हुए भंडारे में शामिल हुचैननाथजी धूणा के महंत योगी विसासी नाथ जी की अध्यक्षता में हुए निरंजन नाथजी के बरसी समारोह में शामिल संत-महात्माओं का अभिंनदन किया गया। अभिनंदन प्रेम डांवर, धर्मेन्द्र डांवर, राजेश, संजय मौसूण, श्रवण कूकरा, आर्यन सोनी, राजेश कुंदन, राज  मौसूण, मुकेश मौसूण, गणेश सहदेवड़ा, ब्रदीजी डांवर, लालचंद धुपड़ व भरत कांटा आदि ने किया। नोखा के पूर्व प्रधान जेठाराम डूडी परिवार की ओर से विधायक श्रीमती सुशीला डूडी पत्नी रामेश्वर डूडी व भगवानाराम डूडी की ओर से निरंजननाथजी की प्रतिमा की पूजा कर प्रसाद चढ़ाकर महात्माओं मेंं वितरित गया।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.