बीकानेर गौशाला की दिवार ध्वस्त करने के मामले ने तूल पकड़ा
आईरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर। बीकानेर। नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण निरोधक मुहिम के तहत तुलसी सर्किल पर संचालित गौशाला की ध्वस्त कर दिये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर गुरूवार को तुलसी गोसेवा समिति के पदाधिकारी और गोसेवक जुलुस के रूप में नगर निगम पहुंचे और मैयर सुशीला कंवर के समक्ष विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि नगर निगम प्रशासन अब नाजायज कार्यवाही पर उतर आया है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि तुलसी मंदिर के पास 45 वर्षों से संचालित हो रही है। इस गौ शाला मैं बीमार और वृद्ध गायों को रखा जाता है। इस गौ शाला को आमजन के सहयोग से चलाया जा रहा हैं। इस परिसर को लेकर माननीय कोर्ट ने यथास्थिति का आदेश है।नगर निगम द्वारा कल इस गौ शाला को ध्वस्त कर दिया गया। जबकि शहरभर में जगह-जगह हुए अतिक्रमणों की तरफ नगर निगम की टीम झांक कर भी नहीं देख रही है। समिति के प्रतिनिधियों ने मैयर को ज्ञापन देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवायी जाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।