आईरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर,
सार्वजनिक निर्माण विभाग के नगर खंड द्वारा निम्न गुणवत्ता की जांच कर सड़के बनवाने के सम्बध में दिया ज्ञापन बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पदाधिकारीयों ने पूर्व महामंत्री पाबुदानसिंह एवं बाबूलाल गहलोत के नेतृत्व में मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर नगर खण्ड को गत 3-4 महीनों में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के नगर खंड द्वारा बीकानेर शहर की कुछ सडकों पर नवीनीकरण ( डामर कारपेट ) का कार्य करवाया गया है जो कि निम्नलिखित है –
1. बी के स्कूल से धर्मनगर गेट ।
2. विश्वकर्मा गेट से माहेश्वरी भवन होते हुए माहेश्वरी भवन के पास की गली ।
3.आचार्य चौक से रॉयल मिष्ठान भंडार,पोस्टऑफिस तक
4. आचार्य चौक से मोहता चौक ।
5. लक्ष्मीनाथ मंदिर से शिव पार्वती भवन गोपेश्वर बस्ती होते हुए कुम्हारों की मोड़,गंगाशहर तक ।
6. नत्थूसर गेट के बाहर से गन्दी घाटी होते हुए दशनाम गोस्वामी भवन तक ।
7. दाऊजी मंदिर ( करणीदान मिठाई की दुकान से ) कोटगेट रेलवे क्रासिंग तक ।
8. रत्ताणी व्यासों के चौक से साले की होली चौक तक ।
उपरोक्त वर्णित सभी सडकों पर जो डामर कारपेट का कार्य किया गया है उसमे हमें शक ही नहीं पूरा विश्वास है की कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया है और विभाग के अधिकारी जैसे कि अधिशाषी अभियंता आदि द्वारा सम्बंधित ठेकेदार के साथ मिलीभगत से राजकीय कोष को नुकसान पहुँचाया है व अपने निजी हित के लिए निम्न स्तर की गुणवत्ता की सड़कें बनवायी गयी हैं। शिष्ठ मंडल ने मांग की है कि एक कमेट गठीत करके उक्त सडको की गुणवता की जांच की जाये।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रदाधिकारी फारूख पठान ने कहा कि बीकानेर शहर मे जो सडके बनी है जो एकदम ही निम्न स्तर की है और अधिशाषी अभियन्ता पूर्णतया ठेकेदार के साथ मिला है।पूर्व उपाध्यक्ष किशन चौधरी एवं भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष जे.पी व्यास ने कहा कि इसकी विडियोग्राफी फोटो जो हमने आपको दी है उससे यह प्रतित होता है कि इसमें अधिशाषी अभियन्ता पूर्णतय भ्रष्टाचार मे लिप्त है।इन सभी पूर्व पदाधिकारीयो की बात को गम्भीरता से सुनकर तुरन्त प्रभाव से एक्सने लेते हुए एक कमेटी का गठन कर दिया जिसमें अधिक्षण अभियन्ता बसन्त आचार्य को अधिकृत किया है कि वे कमेटी का गठन कर शिष्ठ मण्डल सूचना देेगें
आई.टी.सेल के प्रदेश महामंत्री और केशरी वाहिनी के श्री रूपसिंह ने कहा कि नत्थुसर गेट के बाहर से गन्दी घाटी होते हुवे दशनाम गोस्वामी तक जो सडक बनी है वो पहले से ही सिमेन्ट सडक थी उसके उपर ही बिना डाम्बर के स्प्रे किये सडक बना दी गई है।शिष्ठ मण्डल में मिलने वालों में ओम रामावत, पुखराज सोनी, देवेन्द्र टाक, दिनेश चैहान, जसनाथ, शिवशंकर सोनी, रमेश सैनी, राजा सेवग आदि व्यक्ति शामिल थे।