Logo

बीकानेर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं में छायी खुशियों की बहार

आईरा वार्ता न्यूज़ नेटवर्क अख्तर भाई,

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर संभाग कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वचूर्अल अंदाज में किया। लालगढ़ करणीनगर की गांधी कॉलोनी में तीन करोड़ के भूखण्ड पर करीब साढे तीन करोड़ की लागत से बने इस आलिशान कार्यालय का शुभारंभ करते हुए जेपी नड्डा ने बीकानेर संभाग के तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को शुभकानाएं देने के साथ ऑफिस और कार्यालय में अंतर बताते हुए कहा कि ऑफिस टेन टू फाइव होता है, जबकि भाजपा का कार्यालय सातों दिन चौबीस घंटे काम करता है । कार्यालय में नेताओं और कार्यकताओं का सीधा संवाद होता है और संवाद से कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व का विकास होता है । नड्डा ने पार्टी नेताओं से आव्हान किया वे कार्यकर्ताओं को कार्यालय में बुलाकर अवलोकन कराएं उनके साथ बैठकर संवाद करें तभी तभी आधुनिक तकनीक से लैस इन कार्यालय का सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने कार्यालयों की जरुरत बताते हुए कहा कि इससे कार्यकर्ताओं को संस्कार मिलता है. कार्यालय से कार्यपद्धति बनती है और कार्यकर्ताओं को कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि इस कार्यालय के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं का सालों पुराना सपना साकार हुआ है। उन्होने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब हमारे पास स्थायी कार्यालय नहीं था तो हर अध्यक्ष के समय नया कार्यालय होता था। तब कोई नाराज होता तो अपनी दी हुई कुर्सियां उठाकर ले जाता था, कोई कार्यालय ही बंद कर देता था। अब ऐसा कुछ नहीं होगा, पार्टी ने दूरदृष्टि रखते हुए अपने स्वयं के कार्यालय बना लिए हैं। मेघवाल ने कहा कि पार्टी गतिविधियों के साथ राष्ट्र निर्माण की विचारधारा को पार्टी कार्यालय में ही आगे बढ़ाया जा सकेगा।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा की अध्यक्षता में हुए पार्टी कार्यालय के वचुर्अल शुभारंभ के इस मौके नोखा विधायक बिहारी लाल विश्रोई,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा,मैयर सुशीला कंवर,डिप्टीय मैयर राजेन्द्र पंवार,शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, मुकेश ओझा, राजकुमार पारीक,सोहनलाल चांवरिया, विष्णु पुरी,मनीष आचार्य समेत बीकानेर संभाग के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।
-आधूनिक सुविधाओं से लैस है पार्टी कार्यालय
इस मौके पर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सालों से अपने स्थायी कार्यालय का सपना संजोए बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं का सपना आज इस आधूनिक सुविधाओ से लैस कार्यालय के शुभारंभ से पूरा हुआ है। उन्होने बताया कि करीब तीन करोड़ की लागत से बने इस कार्यालय में बड़ा सम्मेलन हॉल,वीडियो कांफ्रेसिंग रूम,ई लाइब्रेरी, आईटी सेंटर जैसी सुविधाएं हैं। इससे भाजपा के कार्यकर्ता डिजिटल टूल के माध्यम से नीचे तक संगठन को मजबूत कर सकेगें। अखिलेश सिंह ने खुशी और उत्साह के इस मौके भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता एक साथ मौजूद रहे। मैयर ने किया पूजन,सिद्धी नजर नहीं आई वर्चुअल शुभारंभ के इस मौके पर नगर निगम की मैयर सुशीला कंवर ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत रूप से पूजन किया जबकि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी इस आयोजन में कहीं नजर नहीं आई। इसे लेकर पार्टी नेताओं में सुगबुगाहट भी चलती रही। हालांकि सिद्धी कुमारी बतौर विधायक इस आयोजन में विशेष अतिथि के तौर पर आंमत्रित थी लेकिन वह अनुपस्थित रही। इसे लेकर पार्टी के नेता भी किसी तरह के बयान देने से बचते रहे । आयोजन के दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद और पीएम मोदी के जयकारों से समूचा माहौल गूंजायमान कर दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.