Logo

फ्रॉड कॉल आये तो गलती से ये नम्बर डायल ना करे, केंद्र सरकार ने की एडवाइजरी जारी।

धोखाधड़ी के इरादे आने वाले फोन काल के मामले में केंद्र सरकार ने मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को चेतावनी दी है। दूरसंचार विभाग के अनुसार, मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को *401* डायल नहीं करने को कहा है।

अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आने पर इस नंबर को डायल करना खतरनाक हो सकता है।

दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार, अनजान नंबर से धोखाधड़ी के इरादे से फोन कर *401* डायल करने को कहा जा सकता है, लेकिन लोगों को इससे सतर्क रहना जरूरी है। दूरसंचार विभाग ने गुरुवार को कहा कि यदि कोई मोबाइल यूजर किसी अज्ञात नंबर से फोन आने के बाद *401* डायल करता है, तो काल फारवर्ड सर्विस चालू हो जाएगी। दूरसंचार विभाग के अनुसार *401* के बाद कोई अनजान नंबर डायल करने से मोबाइल पर आने वाले फोन काल अज्ञात मोबाइल नंबर पर बिना शर्त फारवर्ड कर दिए जाएंगे। इससे संवेदनशील जानकारी चुराई जा सकती है।

दूरसंचार विभाग की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि धोखाधड़ी के इरादे से आई काल रिसीव करने से बचें। किसी भी अनजान नंबर से सावधान रहें, खास तौर पर जिसमें उन्हें *401* डायल करने को कहा जाए। दूरसंचार विभाग के मुताबिक फोन पर फ्राड करने की ताक में लगे लोग, मोबाइल पर बिना शर्त काल फारवर्डिंग को सक्रिय कराने की ताक में हैं। इससे धोखाधड़ी की साजिश बनाने में लगे लोगों को तमाम इनकमिंग काल रिसीव करने, ओटीपी जैसी संवेदनशील सूचना हासिल करने में आसानी होगी।

डायल *401* का इस्तेमाल बड़ी धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है। धोखाधड़ी को अंजाम देने के तरीके के बारे में दूरसंचार विभाग ने कहा कि एक जालसाज किसी ग्राहक को काल करेगा। धोखाधड़ी में संलिप्त लोग खुद को टेलीकाम कंपनी का ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताते हुए उसकी तकनीकी सहायता का नाटक करेगा। ग्राहक को भ्रमित करने के लिए कहा जाएगा कि उनके सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सेवा की गुणवत्ता से संबंधित कुछ समस्या है। ग्राहक को समस्या से निजात पाने के लिए विशिष्ट कोड- *401* डायल करने को कहा जाएगा।

सरकार के अनुसार, दूरसंचार सेवा प्रदाता कभी भी अपने ग्राहकों को *401* डायल करने के लिए नहीं कहते। धोखाधड़ी से बचने के लिए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे काल फारवर्ड से जुड़ी अपने मोबाइल फोन की सेटिंग्स की जांच जरूर करें। अगर भूल से *401** डायल करके काल फारवर्डिंग एक्टिव भी हो गया है तो तत्काल इसे डिएक्टिव करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.