बीकानेर आओ झूम गाएं कार्यक्रम आगामी 12 जनवरी 2024 को
आओ झूम गाएं कार्यक्रम आगामी 12 जनवरी 2024 को
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर।अमन कला केंद्र द्वारा आगामी 12 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे नए साल के आगमन पर टाउनहॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान कलाकारों को याद करते हुए रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।संस्था के अध्यक्ष एम. रफीक कादरी ने बुधवार को विज्ञप्ति में बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केदारनाथ प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट (सर्जरी ) एस पी मेडिकल कॉलेज होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन. डी रंगा समाजसेवी अध्यक्ष सखा संगम व भजन कलाकार नारायण बिहानी करेंगे, विशेष आमंत्रित डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक जिला चिकित्सालय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सैयद अख्तर अली,डॉ मुकेश सिंघल, अविनाश भार्गव ,मो. सदीक चौहान ,यशपाल नागपाल,नेमीचंद गहलोत ,समुद्र सिंह राठौड़ ,डॉ राकेश रावत, डॉ हिमांशु दाधीच ,डॉ दिनेश शर्मा ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,धर्मेंद्र सोनी ,अशोक सोनी जसमतिया होंगे। संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार अहमद हारून कादरी ,ख्वाजा हसन कादरी ,एम. रफीक कादरी, ललित शर्मा ,अनीस खेरादी ,राजेश अरोड़ा, कौशल, कमल श्री माली ,किशोर शर्मा, इकरामूदीन कोहरी, गोपिका सोनी, रेखा चौधरी ,दीप माला, दीपिका प्रजापत ,डॉ तपस्या चतुर्वेदी, रजनी नागपाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,डॉ दिनेश शर्मा, डॉ राकेश रावत ,समुंद्र सिंह राठौड़ ,अशोक सोनी जसमतिया सहित अनेक गायक कलाकार पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत करेंगे, संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।