बीकानेर पुलिस रेंज के टॉपटेन अपराधियों में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ भी शामिल
बीकानेर पुलिस रेंज के टॉपटेन अपराधियों में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ भी शामिल
आईरा समाचार बीकानेर। अपराध मुक्त राजस्थान के लिये नयी सरकार की जीरो टॉलरेंसी नीति के तहत पुलिस को अब नये साल की प्राथमिकताओं के साथ ही आदतन बदमाश, माफिया और इनामी अपराधियों पर प्रभावी ढंग से कानूनी शिंकजा कसने का टारगेट मिला है । पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए सौ दिन की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिये विशेष अभियान चलाया गया है,जो दो महीने तक चलेगा। इसी के तहत बीकानेर रेंज पुलिस अपराधियों और माफियाओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान में ऐसे अपराधी या बदमाशों को शामिल किया गया है जो आदतन या लम्बे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। वहीं, खनन, शराब,ड्रग्स और भू-माफिया के खिलाफ भी इस अभियान के तहत कार्रवाई की जाएगी। रेंज पुलिस ने बीकानेर समेत चारों जिलों में ऐसे अपराधियों और माफियाओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है,जिनके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक के अंदाज में कार्यवाही जायेगी। रेंज पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रेंजभर में ऐसे तकरीबन तीन दर्जन अपराधी और माफिया है जो अब तक चलाये गये अभियानों में पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है। बीकानेर रेंज के टॉप टेन अपराधियों की हिटलिस्ट में कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और हाल ही आंतकी घोषित गोल्डी बराड़ के नाम भी शामिल है,जिनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुके है।