Logo

बीकानेर में सर्दी का कहर कांप रहा है शहर नही निकलती धूप डेड से दो बजे तक

सितमगर बनी सर्दी में कांप रहा बीकाणा
बीकानेर। जिले में बर्फानी सर्दी सितम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले सप्ताहभर से पड़ रही बर्फानी सर्दी ने जनमानस ही नहीं पशु पक्षियों को भी झकझोर रखा है। सर्दी के सितम में शनिवार को दोपहर डेढ बजे तक कोहरा छाया रहा  और शीतलहर ने कंपकंपी सी छूड़ाये रखी। डेढ बजे बाद सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो सर्द हवाओं के आगे बेबस नजर आए। इससे लोग दिनभर ठिठुरते रहे। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री तथा न्यूनतम ५.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन में दिन का पारा दो डिग्री चढ़ा जबकि रात का पारा एक डिग्री गिर गया। हालांकि दिन में पारा चढऩे के बावजूद राहत महसूस नहीं हुई। मौसम का मिजाज किसी हिल स्टेशन सा नजर आ रहा। दोपहर बाद शीत लहर से शहर कांप उठा। इससे दिन में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ा। लोग घरों में हीटर व बाहर अलाव का सहारा लेते दिखे। कमरों में गलन की स्थिति रही। मौसम में बदलाव से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। दिनचर्या देरी से शुरू हो रही है। शाम होते ही सर्दी के कारण बाजार में चहल-पहल कम नजर आ रही। बाजार में ग्राहकी नहीं होने से दुकानदार शाम को जल्दी अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे है।
————-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.