राशन कार्डो में नाम जुड़ाने के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर मामला पूरे राजस्थान का है, नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल की समस्या है,यह आगे से ही बंद है। अभी उच्च स्तर से नाम जुडना शुरू नही हुआ है
राशन कार्डो में नाम जुड़ाने के लिए लगाने पड़ रहे चक्कर
मामला पूरे राजस्थान का है, नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल की समस्या है,यह आगे से ही बंद है। अभी उच्च स्तर से नाम जुडना शुरू नही हुआ है
आईरा समाचार बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल से खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगों के राशन कार्ड में शुद्धिकरण व नए नाम जुड़वाने का लिंक ढाई साल से अधिक समय से बंद है। जिससे योजनाओं के पात्र होते हुए भी लाभ नहीं मिल रहा है। लोग राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए ईमित्र केन्द्रों, ग्राम पंचायत पंचायत समिति, तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में नए सदस्य का नाम नहीं जुडऩे के कारण उन्हें राशन सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है। साथ में राशन कार्ड में नाम नहीं जुडऩे से स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न दस्तावेज बनाने में भी समस्याएं आ रही हैं। इसके अभाव में कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। नाम नहीं जुड़ पाने से कई योजनाओं के कार्य अटके हुए हैं। जैसे जाति व मूल निवास तथा आधार कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड में व्यक्ति का नाम होना अनिवार्य हैं। ऐसे में नाम नहीं होने से कार्य नहीं हो पा रहे है। नवविवाहित महिला का उसी पोर्टल से पीहर के राशन कार्ड में से नाम तो हट गया, लेकिन ससुराल में नाम नहीं जुड़ पा रहा है। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत है।