Logo

बीकानेर सर्दी ने जमाया डेरा,बर्फानी कहर में सूर्यदेव भी बेबस

सर्दी ने जमाया डेरा,बर्फानी कहर में सूर्यदेव भी बेबस
आईरा समाचार  बीकानेर। बीते पांच दिनों से सर्दी ने बीकानेर में ही डेरा डाल दिया है। इसके चलते शहर से लेकर गांवों तक हाड़ कम्पाने वाली सर्दी का आलम गहराया हुआ है। बीते शनिवार से शुरू हुआ बर्फानी सर्दी का कहर आगामी तीन चार दिन तक कायम रहने के आसार है। बुधवार सुबह भी पूरा शहर व ग्रामीण इलाके सुबह 9 बजे के बाद तक कोहरे के लिहाफ में बुरी तरह से लिपटे हुए नजर आए। इसके बाद धूप की किरणें बिखरी तब कहीं जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिलना शुरू हुई। लेकिन बर्फानी हवाओं के दौर में सूर्यदेव भी बेबस नजर आये। पिछले पांच दिनों से सुबह के समय कोहरा नहीं छंटने से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों व खुले स्थानों पर सूर्य उदय से सुबह करीब 10 बजे तक वाहन चालकों को बहुत सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ रही है। सडक़ पर कई बार 5 से 10 मीटर दूरी से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे। बर्फीली हवाएं चलने से सर्दी का असर अधिक हो गया है। कंपाकंपा देने वाली सर्दी का दौर रात के साथ दिन में भी जारी है। रात के अलावा दिन में भी लोग अलाव तापकर या कमरों में हीटर चला कर सर्दी में गर्मी पाने का जतन करते हुए देखे जा रहे हैं। बर्फानी हवाओं के कारण इन दिनों चारो प्रहर सर्दी का प्रकोप गहराया हुआ है।  जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। कड़ाके की ठंड में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। खून जमा देने वाली इस कड़ाके की ठंड में आमजन का बेहाल हो रहा है। दोपहर के समय निकली तेज धूप से कुछ राहत मिली लेकिन सूर्यास्त होते ही सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर देती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.