लोकसभा चुनावों में नये सांसद प्रत्याशी की घोषणा कर चौंका सकती भाजपा
: लोकसभा चुनावों में नये सांसद प्रत्याशी की घोषणा कर चौंका सकती भाजपा
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा को सीएम बनाकर सभी को चौंका दिया। उसी निर्णय के बाद अब सांसद चुनाव में कई नेता यहां भी टिकट की आस लगा बैठे हैं। दरअसल,भाजपा में फिलहाल बड़े बदलाव का दौर चल रहा है,इसके चलते छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और राजस्थान में तमाम दिग्गज चेहरों को दरकिनार कर नये चेहरों को सत्ता की कमान सौंपी गई है। सियासी जानकारों की मानें तो भाजपा में बदलाव का यह सिलसिला लोकसभा चुनावों में दोहराया जा सकता है। ऐसे में अब पार्टी से जुड़े तमाम छोटे बड़े नेताओं को भी उम्मीद बंधी है कि कभी भी उनका नंबर आ सकता है। लोकसभा चुनावों में पार्टी सामान्य कार्यकर्ता को भी टिकट देकर मैदान में उतार सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बाहरी की बजाय इस बार पार्टी जिले से ही किसी कार्यकर्ता को इसके लिए तैयारी करके चुनावी रण में उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी में रहे कि बीकानेर संससदीय सीट से भाजपा पिछले तीन लोकसभा चुनावों से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को मैदान में उतार रही है । अब माहौल कुछ अलग हो रहा है। पार्टी स्थानीय चेहरों को ही महत्व दे रही है ताकि जुड़ाव महसूस हो सके।जो केन्द्र की सत्ता में बड़ा चेहरा बन चुके है,ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनावों में पार्टी अर्जुनराम मेघवाल की जगह किसी नये चेहरे को बीकानेर संसदीय क्षेत्र से मौका दे सकती है। दरअसल, राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने के बाद अब हर किसी कार्यकर्ता को ये लगने लगा है कि उनका नंबर भी सांसद टिकट के लिए आ सकता है। संगठन की कुछ समय से सेवा करने वाले भी इस लाइन में आ सकते हैं। ऐसे में कुछ नेताओं ने जयपुर से दिल्ली तक सिफारिशें लगाना शुरू कर दिया है। पार्टी के पास संगठन में कई चेहरे हैं जो यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। बताते हैं कि पार्टी ये नहीं ढूंढ रही कि पहले किसी ने चुनाव जीते हों, उसी को मैदान में उतारा जाए।