Logo

सेरूणा थाना महेन्द्र भादू हत्याकांड के ‘कातिल’ डिटेन पुलिस ने दो जनों को निगरानी में लिया,दो की तलाश जारी

 महेन्द्र भादू हत्याकांड के ‘कातिल’ डिटेन पुलिस ने दो जनों को निगरानी में लिया,दो की तलाश जारी
आईरा समाचार बीकानेर। सैरुणा थाना इलाके में देराजसर के महेन्द्र भादू हत्याकांड की तहकीकात में जुटी पुलिस ने कातिलों का पता लगा लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले कातिल समेत दो जनों को निगरानी में ले लिया गया है। जबकि दो युवकों की तलाश सरगर्मी से जारी है। इनमें एक का नाम महेन्द्र नाथ सिद्ध बताया जाता है जो कि राजीव नगर का निवासी है जबकि वारदात के संदेह में कॉल डिटेल के आधार पर फड़ बाजार के एक युवक को निगरानी में लिया है। जिससे पूछताछ चल रही है। हालांकि वारदातों के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है,मगर माना जा रहा है कि महेन्द्र नाथ सिद्ध ने मृतक महेन्द्र भादू के साथ रंजिश के चलते अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिये गये महेन्द्र नाथ और फड़ बाजार निवासी युवक से पूछताछ  के आधार पर वारदत की कड़ी से कड़ी जोडऩे में जुटी है। बताया जाता है कि संदिग्ध महेन्द्र नाथ को पुलिस ने फलौदी से हिरासत में लिया है । अब तक की तहकीकात में पता चला है कि वारदात को चार जनों ने मिलकर अंजाम दिया था। जबकि शुरूआती जांच पड़ताल में मौके पर स्थल पर छानबीन के दौरान दो जनों मौजूदगी का पता चला था। मामला संगीन हालातों में हत्या का होने के कारण पुलिस तथ्यों की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
ये हुई थी वारदात जानकारी में रहे कि शनिवार की सुबह देराजसर गांव निवासी महेन्द्र (25) पुत्र डूंगरराम भादू अपने खेत की ढ़ाणी में अवस्था में मिला था। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि शुक्रवार की रात को घर के सभी सदस्य सो गए थे और महेन्द्र ढ़ाणी के बाहर अपने कमरे में अकेला सोया हुआ था। शनिवार सुबह वह मृत अवस्था में मिला तो इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विशेष डाग स्क्वायड दस्ता, एफएसएल टीम व एमओबी टीमों को बुलाया। पुलिस टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए गए।  परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को ढाणी में दो अज्ञात व्यक्ति आए थे, जिन्हें वह नहीं जानते। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी।

परिजनों के सुपुर्द किया शव
महेन्द्र भादू हत्याकांड के विरोध में पिछले तीन दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन भी सोमवार को खत्म हो गया। एसएचओं सैरूणा इंद्रपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ पुलिस की समझाइस वार्ता के बाद सोमवार को परिजन मृतक का शव लेने के लिये राजी हो गये,पुलिस ने देर अपरान्ह श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में रखा मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और परिजनों देर शाम उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर कातिलों को गिरफ्त में ले लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.