Logo

एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार:विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह समेत 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली

MP में मंत्रिमंडल विस्तार:विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह समेत 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
आईरा समाचार भोपाल राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद हैं।

इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह
कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर
संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए
राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल

सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह ने शपथ ली।
सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह ने शपथ ली।
राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राजभवन से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से कहा, ‘आज दोपहर साढ़े तीन बजे माननीय राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व और सीनियर नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा।’

बता दें कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आया था। इसके ठीक 10 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है।

स्टेट हैंगर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट।
स्टेट हैंगर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट।
ग्वालियर से बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर पड़े।
ग्वालियर से बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर पड़े।
भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव का नाम नहीं

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में पिछली बार के कई मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी। सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र से भूपेंद्र सिंह और रहली से गोपाल भार्गव को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है। भार्गव वर्तमान विधायकों में सबसे सीनियर हैं। वे रहली से लगातार 9वीं बार जीते हैं। नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, भूपेंद्र सिंह भी गृह, परिवहन और नगरीय विकास व आवास मंत्रालय संभाल चुके हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजभवन में करीब 20 मिनट तक रुके। उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को आज शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट सौंपी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजभवन में करीब 20 मिनट तक रुके। उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को आज शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट सौंपी
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह विंध्य कोठी स्थित अपने निवास पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह विंध्य कोठी स्थित अपने निवास पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शिवराज बोले-संकल्पों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी नई टीम

भोपाल के एमपी नगर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक विश्वास सारंग ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
भोपाल के एमपी नगर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक विश्वास सारंग ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मैं आज शपथ ले रहे सभी मंत्री मित्रों को.. कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, राज्य मंत्री.. सबको हृदय से बधाई देता हूं। शुभकामनाएं देता हूं। वे अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ पूरी निष्ठा और लगन से प्रदेश की जनता की सेवा का एक नया इतिहास रचेंगे। बहुत बहुत शुभकामनाएं

शिवराज ने कहा, ‘मुझे ये भी विश्वास है कि संकल्प पत्र में हमने जो संकल्प व्यक्त किए हैं, प्रदेश के विकास के और जनता के कल्याण के..उन संकल्पों को भी पूरा करने में ये टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’

परिजन के साथ सिर्फ एक समर्थक की अनुमति

मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों को परिजन को साथ लाने के लिए कहा गया है। ये भी कहा गया है कि वे अपने साथ सिर्फ एक ही समर्थक को राजभवन में एंट्री दिला सकेंगे। कार्यक्रम स्थल की बैठक क्षमता 350 सीटों की है। इसे देखते हुए इस कार्यक्रम में कम से कम लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई है। शपथ स्थल पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा 28 नवनियुक्त मंत्रियों के हिसाब से कुर्सियां लगाई गई हैं।

रविवार को नड्डा से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव

सीएम यादव ने रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
सीएम यादव ने रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे मध्यप्रदेश के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार चलाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की।
सीएम यादव ने रविवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की।
सीएम यादव ने रविवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की।
7 दिन के अंदर सीएम यादव तीन बार दिल्ली पहुंचे

पहला दौरा- सीएम पद की शपथ के बाद पिछले रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली बार दिल्ली पहुंचे थे। जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर अमित शाह की मौजूदगी में बैठक हुई थी। इसमें मंत्रिमंडल को लेकर विचार मंथन हुआ था।
दूसरा दौरा- सीएम डॉ. यादव दूसरी बार गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शुक्रवार रात को दिल्ली से भोपाल लौट आए
तीसरा दौरा- सीएम यादव शनिवार शाम को तीसरी बार दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया। रविवार को वे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिले। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात की। वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर किया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर किया।
13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने ली थी CM पद की शपथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, ‘सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.