Logo

भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया

आईरा समाचार बीकानेर, भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया

बीकानेर। सोमवार ,दिनांक 25.12.2023 को भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट, की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मेघवाल समाज के 18वें सामुहिक विवाह एंव प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे मे चर्चा की गई। यह बैठक 28 जनवरी 2024 को मेघवाल समाज के होने वाले सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं के बारे मे चर्चा करने के लिए रखी गई थी। प्रधान ट्रस्टी श्रीमती पाना देवी जी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ट्रस्ट के सदस्यों को सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन करने हेतु आहवान किया। मेघवाल समाज की होनहार छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना अवार्ड से नवाजा जायेगा। भावना अवार्ड मे मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की राजस्थान मे टॉपर छात्रा व बीकानेर जिले मे टॉपर छात्रा एवं कनोडिया कॉलेज, जयपुर की टॉपर छात्रा को 21000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं मे 80 प्रतिशत, 12वीं मे 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।  इस वर्ष ज्योतिबा फूले अवार्ड के तहत अन्य पिछडे वर्ग की बीकानेर जिले की एक महिला तथा वाल्मिकी समाज से बीकानेर जिलें में 12वीं में टॉपर छात्रा को महर्षि वाल्मिकी अवार्ड के तहत 21000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणि रविदास पुरस्कार की भी घोषणा की गई है जिसके तहत नायक, रेगर, सांसी, ढोली, धोबी व अन्य संत रविदास समाज से बीकानेर जिलें में 12वीं में टॉपर छात्रा को महर्षि वाल्मिकी अवार्ड के तहत 21000/-रूपये की नगद राशि,: स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। सामुहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 31 दिसम्बर 2023 रखी गई है। विवाह योग्य लडके की उम्र 21 वर्ष व लडकी की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए, इसके लिए वर-वधू का जन्म प्रमाण पत्र, मूलनिवासी, वधू के बैंक खाते की डायरी की प्रति तथा अन्य दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध करवावे। आज की बैठक में श्री रविशेखर मेघवाल, श्री मांगीलाल जी, श्री दुर्गादत जी, पप्पूराम जी पंवार, विजय कुमार हाटीला, अमित मेघवाल, विक्रम राजपुरोहित अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, मनोज कुमार जल, लक्ष्मण जी ईणखिया, राजा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.