,,,आइरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर,
बीकानेर। नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांव पिथरासर व घट्टू में 33 केवी जीएसएस स्वीकृत हुआ है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि लम्बे प्रयास के बाद नोखा में दो 33 केवी जीएसएस पिथरासर व घट्टू द्वितीय स्वीकृत हुए है । दोनों जीएसएस बनने से वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी । पिथरासर जीएसएस की मांग लम्बे से की जा रही थी विभाग स्तर पर लगातार प्रयास करके स्वीकृत करवाया है । घट्टू में पहले से एक 33 केवी जीएसएस बना हुआ । घट्टू में कृषि नलकूप ज्यादा होने के कारण वोल्टेज की समस्या बनी हुई है । गांव वालों की मांग पर प्रस्ताव बनाकर डिस्कॉम को भिजवाया था । अब यह स्वीकृत हो गया है । जीएसएस बनने से वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी । पिथरासर व घट्टू में जीएसएस स्वीकृत करवाने पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का पिथरासर सरपंच हुकमाराम मेघवाल, सलूण्डिया-घट्टू सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप जाखड़ व पूर्व सरपंच धनराज चाहर ने आभार जताया । विधायक बिश्नोई ने बताया कि धरनोक, दासनू, महियो की ढाणी सुरपूरा, बंधाला, साधूणा, मेउसर में नये 33 केवी जीएसएस जो स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है उन्हे तुरन्त स्वीकृत करवाये जायेंगे ।