बीकानेर खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
बीकानेर खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास की ओर से दिनांक 24/12/20-23, रविवार की दोपहर को स्थानीय रविन्द्र रंगमंच पर सरस्वती पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।जिसमें जिले के साथ प्रदेशभर के सजातिय होनहार विद्यार्थियों का समाज के गणमान्य लोगों ने सम्मान किया । प्रन्यास के अध्यक्ष राम अरोड़ा ने बताया कि प्री नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा स्तर पर पैंसठ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिले के अलावा समाज के देश विदेश में रहने वाले प्रतिभाओं के प्रतिनिधियों का भी समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित भी मौजूद रही । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ ईश्वर दयाल मोदी,पार्षद शांतिलाल , पार्षद अंजना खत्री , मनोज कुमार मोदी व राजकुमार मोदी द्वारा समाज के होनहारों का प्रतीक चिन्ह मोमेन्टो देखकर सम्मान किया गया।इस दौरान समान समारोह कार्यक्रम में महेश मोदी,गौरीशंकर खत्री,राजनारायण बालेचा,मोहन बालेचा,प्रकाश,पुखराज मोदी,ओम मोदी,अजय खत्री,शिव भगवान खत्री,मूलचंद खत्री,बालकिशन,विष्णु गोपाल, भवानी शंकर मोदी,दिनेश लखाणी,मोहन लाल मोदी, समाजसेवी मनोज कुमार मोदी,अशोक कुमार, अध्यापक संजय कपूर, शिव मोदी,सुशील कुमार,कैलाश चंद्र,नीरज,राजकुमार खत्री,देवेन्द्र खत्री आदि की ओर से सहयोग किया गया।