ढाणी के कमरें में सो रहे युवक का कत्ल कर गये अज्ञात कातिल पुलिस ने कातिलों को पकडऩे के लिये बिछाया जाल
ढाणी के कमरें में सो रहे युवक का कत्ल कर गये अज्ञात कातिल पुलिस ने कातिलों को पकडऩे के लिये बिछाया जाल
आईरा बीकानेर बीकानेर। अपने खेत की ढाणी में सो रहे एक युवक को शुक्रवार की रात अज्ञात कातिलों ने गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। सेरूणा थाना इलाके गांव देराजसर में डूंगरराम भादू के खेत की ढाणी में हुई इस वारदात की खबर से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची,वारदात संगीन हालातों में युवा काश्तकार के कत्ल की होने के कारण एसपी तेजस्वनी गौतम,एएसपी ग्रामीण डॉ.प्यारेलाल शिवरान भी मौके पर पहुंचे और कातिलों का सुराग जुटाने के लिये डॉग स्क्वायड टीम के साथ एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया। जानकारी के अनुसार देराजसर निवासी डूंगरराम भादू का पैंतीस वर्षी लडक़ा महेन्द्र भादू अपनी ढाणी के कमरें में मृत मिला है,उसके गले पर निशान देख कर पता चला कि किसी ने उसे गला घोंट कर मारा है। बताया जाता है कि महेन्द्र की छह महिने पहले ही शादी हुई और उसकी पत्नि इन दिनों पीहर गई हुई है। शुक्रवार की रात महेन्द्र ढाणी के कमरे में अकेला ही सो रहा था। सर्द रातों के कारण अन्य परिजन भी ढाणी के अंदर कमरे बंद करके सो रहे थे। ऐसे में परिजनों को पता नहीं चल पाया कि अज्ञात कातिल कब वारदात को अंजाम देकर निकल गये। सुबह जब परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। वह इसी कमरे में सोया था। सुबह जब परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। वारदात को अंजात देने वालों का सुराग जुटाने के लिये पुलिस ने इलाके में अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया । पुलिस ने मौका स्थल से कातिलों के सुराग जुटा लिये है,मौके पर मिले साक्ष्यों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है युवको ने दिया है वारदात को अंजाम
पुलिस को दो अज्ञात युवकों पर हत्या करने का शक है। दरअसल, आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि दो युवक शुक्रवार को महेंद्र के पिता डूंगरराम भादू के घर का पता पूछ रहे थे। कई जगह लोगों से महेंद्र के खेत के बारे में भी जानकारी ली गई। महेंद्र से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में ये दो युवक ही हत्या में शामिल हो सकते हैं। वह इसी कमरे में सोया था। शेरूणा एसएचओ इंद्रलाल ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दोनों युवक के साथ ही अन्य बिन्दुओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। रविवार को सुबह उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए देराजसर गांव व आस पास की मुख्य स?कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
संदिग्धों को निगरानी में लिया
इधर,पुलिस ने वारदात के सिलसिले में मृतक महेन्द्र के परिजनों से पूछताछ के आधार पर कई संदिग्धों को निगरानी में लिया है । हालांकि अभी तक वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है,मगर माना जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात जनो ने उसकी हत्या की है।