निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन कैंप के अंतर्गत लगभग 125 लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया, साथ ही उनको विभिन्न बीमारियों के बारे में अवगत किया
बीकानेर निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन
आईरा समाचार बीकानेर। अपेक्स हॉस्पिटल, बीकानेर और एम्स क्लीनिक 682 आर.डी. के सभी ग्राम वासियों के सहयोग से गुरुवार को निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर अनिल खत्री गैस्ट्रोएंटरोलॉजी,डॉक्टर शरद रावत नाक कान गला (ईएनटी) स्पेशलिस्ट एवं डॉक्टर रविन्द्र लांबा (एमबीबीएस) ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप के अंतर्गत लगभग 125 लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया, साथ ही उनको विभिन्न बीमारियों के बारे में अवगत किया। ग्रामवासी रोशन , पीर आरिफ साहा और एम्स क्लीनिक की मालिक वाजिब अंजुम कुरैशी इनका भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। अपेक्स हॉस्पिटल का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एव गांव गांव निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन करवाना है । अपेक्स हॉस्पिटल के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड नवीन मुदगल ने आगे भी इसी प्रकार के कैंप के आयोजन करने की जानकारी दी।कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन अपेक्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव विनोद मीर के द्वारा किया गया।