गीतों भरी शाम से संगीत प्रेमियों का जन्म दिन मनाया,अनवर अजमेरी बीकानेर
गीतों भरी शाम से संगीत प्रेमियों का जन्म दिन मनाया
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। बीकानेर की स्टार कला संगीत केंद्र संस्था के द्वारा आज दो कलाकारों का संयुक्त रूप से अवतरण दिवस कार्यालय में मनाया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए स्टार कला केंद्र संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने दो गायक कलाकार जिनमें डॉ सुधीर शर्मा और अनीष खेरादी के शनिवार को जन्मदिन के अवसर पर बीकानेर के संगीत प्रेमी एनडी रंगा के सानिध्य में गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया। जिसमें ललित शर्मा,एम. रफीक. कादरी, बीजेपी नेता पुखराज सोनी, सिराजुद्दीन खोखर,के.कुमार आहूजा, भवानी आचार्य, सैय्यद अख्तर एवं गोवर्धन जोशी द्वारा दोनों का संयुक्त रूप से केक काटकर फिल्मी गीतों से दोनों को बधाईयां दी। इस अवसर पर कलाकार एम रफीक कादरी ने उन दोनों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दोनों शख्सियत सदैव कला व संगीत के प्रेमी रहे तथा में स्टार कला केंद्र की ओर से इनके चिरायु होने की कामना करता हूं, वरिष्ठ संगीत एनडी रंगा ने कहा कि इनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहना चाहता हूं कि यह दोनों अपने जीवन में नित्य नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर हो तथा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायीं बने। जन्मदिन कार्यक्रम में सैय्यद अख्तर व भवानी आचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते डॉ सुधीर शर्मा व अनीष खेरादी को जन्म दिवस की ढेरों बधाइयां दी।