Logo

एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया सुसाइड,  चार ने लगाई फांसी एक ने खाया जहर, कर्ज से तंग आकर आत्महत्या की है।

एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया सुसाइड,  चार ने लगाई फांसी एक ने खाया जहर

आईरा समाचार राजस्थान प्रदेश के बीकानेर जिले में मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के अन्त्योदय नगर स्थित गुरुवार की दोपहर को एक ही परिवार के 5 लोगों द्वारा सुसाइड करने से सनसनी फैल गई है। जिसमें चार लोगों के शव फंदे पर लटके हुए मिले। वहीं एक की मौत जहर खाने के कारण हुई है। जिन लोगों ने सुसाइड किया है उसमें पति पत्नी और तीन बच्चे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को चारों तरफ से घेरकर जांच शुरू कर दी है।
कर्ज के कारण मौत को गले लगाया
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुसाइड का कारण कर्ज के कारण अत्यधिक परेशान होना बताया जा रहा है।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को फंदे से उतारकर अस्पताल भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं घर को चारों तरफ से सील कर दिया है। ताकि फिंगर प्रिंट सहित अन्य जांच में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए।
चार ने लगाई फांसी, एक ने खाया जहर
पुलिस को चार के शव फंदे पर लटके मिले हैं जबकि एक शव के पास जहर पड़ा मिला है। ऐसे में अंदेशा है कि जिसने जहर खाया है पहले उसने चारों को फांसी के फंदे पर लटकाया हो या उनके मरने का इंतजार किया हो और उसके बाद खुद जहर खा लिया। फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।
 घर के बाहर भारी पुलिस और जनता
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी तेजस्विनी गौतम खुद भी मौके पर पहुंची है। परिवार का मुखिया अंत्योदय नगर निवासी हनुमान सोनी है। जिसने और उनकी पत्नी और तीनों बच्चों ने यह सुसाइड किया है। फिलहाल घर के बाहर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद हैं। पुलिस और क्यूआरटी टुकड़ी के जवान अन्य लोगों को घर के अंदर जाने से रोक रहे हैं। फिलहाल पुलिस के आधिकारिक बयान के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।
अलग-अलग कमरों में किया सुसाइड
जिन पांच लोगों ने सुसाइड किया है। उसमें परिवार का मुखिया हनुमान सोनी, पत्नी विमला सोनी, बेटा मोहित सोनी और ऋषि सोनी एवं बेटी गुड़िया सोनी शामिल है। बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि संभावित है यह ग्रुप सुसाइड 2 से 3 दिन पहले किया गया है। क्योंकि पिछले दो-तीन दिन के अखबार बाहर पोर्च में ही पड़े हुए थे। साथ ही दूध भी वही ही रखा हुआ था। सबसे बड़ी बात यह है कि परिवार के लोग आपस में एक दूसरे को मरता हुआ नहीं देखना चाहते थे, इसी कारण सभी ने अलग-अलग कमरे में खुद की जान ली है।
 पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम घटना स्थल का निरीक्षण करती हुई।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.