Logo

सत्ता व संगठन में तालमेल नहीं रखने के कारण कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं कर पाई कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक

सत्ता व संगठन में तालमेल नहीं रखने के कारण कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं कर पाई कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक
आईरा समाचार बीकानेर कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक ने कहा कि सत्ता व संगठन में तालमेल नहीं होने के कारण कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं कर पाई रिवाज क्राइम रहने के कारण हर बार कांग्रेस सत्ता में आने के बाद संगठन से ताल मेल नहीं रखती संगठन से जुड़े लोगों को नजरअंदाज किया जाता है जिसके कारण जमीनी कार्यकर्ता हताश वह निराश होकर मुस्तेदीके साथ बुथ स्तर पर मन से काम नहीं कर पाता नित्यानंद पारीक ने कहा कि नतीजे से कांग्रेस कार्यकर्ता आहत है अचंभित है की हर बार हारने के बाद भी कांग्रेस सत्ता व संगठन में तालमेल नही रख पाती सता मिलने के बाद सुधारात्मक रवैया नहीं रखती संगठन के लोगों को नजर अंदाज करने से ग्राउंड रूट के कार्यकर्ता निराश हो जाते है हताश हो कर बुथ स्तर पर अपनी पकड़ नही रख पाता निराश होकर मुस्तेदी के साथ बुथ स्तर पर मन लगाकर कार्य नहीं कर पाता पारीक ने कहा कि हर बार हर बार राजस्थान के नेता हाई कमान को ऊपर तक सही फीडबैक नही पहुंचाता जिसके फलस्वरूप आज के नतीजे सामने हे फायदे से जुड़े लागो को तवजो देकर संगठन के कार्यकर्ताओं को नज़रंदास किया जाता रहा है तमाम गलत फीडबैक आलाकमान कमान तक पहुंच कर कांग्रेस को निरंतर कमजोर किया गया टिकट बंटवारे में हर बार प्रभारी सह प्रभारी भेज कर नाटक बाजी की गई बाद में वही पुराने चेहरों को टिकट देकर विकल्प के रूप में नए चेहरों को कोई मौका नहीं दिया । ग्राउंड रिपोर्ट पर सुधारात्मक कदम नहीं उठाने व कारण सत्ता में निरंतर कार्यकर्ताओं की ऊपेक्षा के कारण बुथ लेवल तक का कार्यकर्ता कांग्रेस से खिसक गया है हालत यह है कि कांग्रेस को चुनाव में कार्यकर्ता हायर करने पड़ रहे हैं वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस आला कमान को राजस्थान में सुधारात्मक कदम उठाकर संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की आवश्यकता बन गई है फिर से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को वह वरिष्ठ कांग्रेस जनों के सलाह पर बुथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को नए सिरे से जोड़ने की जरूरत है मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस हाई कमान इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.