Logo

बीकानेर बेटियों का गद्य पद्य साझा संकलन “इंद्रधनुष” का विमोचन

आईरा समाचार बीकानेर 2 दिसंबर 2023 बड़े ही हर्ष और प्रसन्नता का विषय बीकानेर में जन्मी बीकानेर में अपनी संपूर्ण शिक्षा ग्रहण करने वाली एक ही परिवार की पांच बेटियों पांचो की पांचो प्रसिद्ध रचनाकार प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय श्री दुष्यंत गुप्त एवं विदुषी महिला स्वर्गीय डॉ. सुशीला गुप्ता की बेटियों का गद्य पद्य साझा संकलन इंद्रधनुष का विमोचन भव्य रूप से पंचशती सर्किल, बीकालाल होटल, बीकानेर में संपन्न हुआ। इस पुस्तक में एक बीकानेर के दामाद कृष्ण प्रकाश अग्रवाल, हैदराबाद का भी गद्य संकलन है। पुस्तक की संपादिका गीता अग्रवाल अब हैदराबाद की निवासी हैं। सुनीला गुप्ता, सीकर, साधना गर्ग , जयपुर,भारती अग्रवाल, नोएडा संगीता सिंघल, पूरनपुर(पीलीभीत) अन्य लेखक हैं। इस प्रकार एक ही परिवार के 6 लेखको की रचनाओं से सुशोभित पुस्तक का विमोचन बीकानेर में होना सौभाग्य की बात है। मंच सुशोभित पश्चात देव प्रज्वलन व सरस्वती वंदना हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मधुसूदन मलौदिया। डॉ मलौदिया ने बताया कि इस प्रकार के लेखन व प्रकाशन से हिन्दी भाषा के विकास के साथ साथ भारतीय संस्कृति का संरक्षण,संवर्धन व नयी पीढ़ी को हस्तांतरण सुगम होता है। यह एक अनुपम व अनूठा कार्य है जो निजी विचारों व अनुभवों का साझा करने का सशक्त साधन है,जो नयी पीढ़ी के लिए एक धरोहर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर से आए राजस्थान शिक्षा विभाग प्राचार्य पद से सेवानिवृत श्री महावीर प्रसाद गर्ग ने की। श्री गर्ग ने बताया कि ऐसे साझा संकलन समाज को नयी दिशा प्रदान करने वाले हैं।ये अनुकरणीय कार्य हिंदी भाषा सेवा का सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध गजलकार, छंदकार राजेंद्र स्वर्णकार रहे। जिन्होंने मधुर कंठ से अपनी स्व रचित सरस्वती वंदना से मंत्र मुग्ध कर दिया। पुस्तक की समीक्षा प्रो.डॉक्टर विभा बंसल द्वारा की गई। इस पुस्तक का प्रकाशन नैनीताल, उत्तराखंड से हुआ है। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन संगीता सिंघल, पुरनपुर (पीलीभीत) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मोनिता गुप्ता द्वारा प्रेषित किया गया।बीकानेर शहर के सम्मानित महानुभावों की उपस्थित में कार्यक्रम का संपन्न होना प्रेरणादायक है। जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित केंद्रीय विद्यालय संगठन रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर श्री अतुल प्रकाश गुप्ता, सुषमा गुप्ता, डॉ शोभित बंसल, डॉ मोहित दिलीप गुप्ता, नीरज गुप्ता, डा.विजेता बंसल, डॉ दमन दीप कौर, डॉ शशि गुप्ता, विकास गुप्ता, मधु गुप्ता, सुषमा गुप्ता, वीना गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, जयप्रकाश, नंदकिशोर,गर्वित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सुषमा गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक 4E 179 जय , नारायण व्यास कॉलोनी,बीकानेर  9829275853

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.