आज पुष्पवर्षा की है, 25 तारीख को इसी तरह वोटों की बरसात कर मुझे अनुग्रहित करें-यशपाल गहलोत
आज पुष्पवर्षा की है, 25 तारीख को इसी तरह वोटों की बरसात कर मुझे अनुग्रहित करें- यशपाल गहलोत
आईरा समाचार बीकानेर। ‘कौन कहता है कि पंखों से उड़ान होती है, बुलंदियों को वही छूता है, जिसके हौसलो में जान होती है।’ यशपाल गहलोत ने हौसला दिखाया है, एक जिद्द और जूनून के साथ संकल्पबद्ध होकर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आज हमारे बीच में है। हमारा फर्ज है कि हम युवा और बेदाग छवि के व्यक्ति को अपना मत और समर्थन देकर विजयी बनाएं। कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपहसालार के रूप में पहचाने जाने वाले यशपाल गहलोत जिस शिद्दत के साथ शहर कांग्रेस पार्टी को संभाले हुए है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जीत के बाद वे इसी तरह क्षेत्र की भी सार- संभाल करेंगे। यह उद्गार गुरुवार को जेलवेल मोहल्ला स्थित त्यागी वाटिका क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने यशपाल गहलोत के स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस मौके पर यशपाल गहलोत ने कहा कि वे आपके बीच के ही व्यक्ति हैं, संगठन में शक्ति है, इस विश्वास पर काम करते हैं। संपूर्ण क्षेत्र का विकास हम सब संगठित होकर करेंगे। इस मौके पर यशपाल गहलोत ने क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्धता को दोहराया। यशपाल गहलोत ने घर-घर जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। इस दौरान यशपाल गहलोत का जगह-जगह फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर यशपाल गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार आप मेरे स्वागत में पुष्प वर्षा कर रहे हैं। इससे मैं अभीभूत हूं और आपसे एक फेवर यह चाहता हूं कि 25 तारीख को इसी तरह कांग्रेस के पक्ष में वोटों की वर्षा भी होगी। तभी हमारी लड़ाई सार्थक कहलाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, यशपाल गहलोत जिन्दाबाद, यशपाल गहलोत तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगे। राजस्थानी भाषा के फिल्म निर्देशक और निर्माता पूनम मोदी यशपाल गहलोत का सार्दुल सर्किल के पास माला पहनाकर स्वागत करते उन्हें जिताने का विश्वास दिलाया।