Logo

बीकानेर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद ने कहा पेपर लीक से युवाओ में आक्रोश है,बीकानेर से आईरा न्यूज

आईरा समाचार भाजपा प्रत्याशी ताराचंद ने कहा पेपर लीक से युवाओ में आक्रोश है।

विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया, ताराचंद ने जनसम्पर्क की शुरवात बादनू से की इसके बाद उन्होंने कुचोर अगुणी, कुचोर आथूणी, उतमामदेसर (नया गांव ), लालमदेसर, साधासर, मसूरी व बिदासरिया सहित अन्य गाँवों का दौरा किया इस दौरान लोगो ने उनका माला, साफा पहनाकर उनका स्वागत किया इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने कहा की कांग्रेस के 5 वर्षों के कुशासन में आमजन की भावनाओं को चोट पहुंची है। किसानों के साथ धोखा, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ यह कांग्रेस ने किया है । कांग्रेस के शासन में 19 बार पेपर लीक हुए है। 25 नवंबर 2023 को बैलेट नंबर 2 पर कमल वाले बटन पर अपना अमूल्य मत देकर भाजपा की सरकार बनाने में भागीदार बने।

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में परिवर्तन की नई भोर के साथ सुशासन का कमल खिलने वाला है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि आप लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी जरूर निभाएं तथा अधिकाधिक वोट देकर भाजपा के रूप में एक अच्छी और सच्ची सरकार चुनें। इस दौरान रामगोपाल सुथार,छेलूसिंह शेखावत,विनोद गिरी गुंसाई,नारायण मोट,किशन गोदारा,मांगीलाल गोदारा,मोहन कुलड़िया,कुंभाराम सिद्ध,हेमनाथ सिद्ध,बजरंगलाल सारस्वत,अगर सिंह पड़िहार,करनी सिंह,रतन सिंह,समुंदर सिंह,श्रवनराम,नवरतन घिंटाला,गिरधारी गोदारा, महेंद्र सिंह,सुभाष कमलिया,जेठाराम भांभू,जगदीश पारीक,पृथ्वीराज राजपुरोहित, मुरलीनाथ सिद्ध,विश्वनाथ सिद्ध,पोकर नाथ सिद्ध,किशननाथ बलिहारा,गोपालनाथ सिद्ध,भागीरथ सिंह,विक्रम सिंह,कानीराम तर्ड,रामनिवास बिश्नोई,धर्माराम मेघवाल,श्रवण मेघवाल,मोहननाथ सिद्ध,पवन,स्वामी,रामलाल,सुनार,रामलाल,रिन्टोड,लक्ष्मीनारायण सेवग,गौरधनराम शर्मा,भरतमल आदि सरपंच,पूर्व सरपंच,जनप्रतिनिधि पदाधिकारीगण साथ में रहे। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत गुरुवार को मेउसर,मेहरामसर,लालासर,बनिया,कुकणीया,बेरासर,सिंधु,मोरखाना,किरतासर, सोवा, गजरूपदेसर, जयसिंहदेंसर कलिया का दौरा करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.