पटाखे की चिंगारी से कोयला स्थित नगमा वॉच शोरूम के छज्जे में लगी आग पर तुरंत काबू पाया ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया
पटाखे की चिंगारी से कोयला स्थित नगमा वॉच शोरूम के छज्जे में लगी आग पर तुरंत काबू पाया ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने
आईरा समाचार बीकानेर । पिछली दीपावली की रात्रि को बीकानेर शहर कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित कोयला गली में स्थित नगमा वॉच शोरूम के छज्जे में पटाखे की चिंगारी से लगी आग देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं स्थानीय निवासी विजय शंकर गहलोत द्वारा सावधान इंडिया संस्था द्वारा सांखला रेलवे फाटक के पास लगायें आग बुझाने के मिनी कैंप में सूचना जिस पर दी मिनी फायर ब्रिगेड स्टेशन के कप्तान ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने अपने कंधों पर आग बुझाने के सिलेंडरो को रखकर पैदल दौड़ते हुए आग वाले स्थान पर पहुंचे और सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पाया लिया। मौका स्थल पर जानकारों के अनुसार सावधान इंडिया टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से बच गया,क्योंकि शोरूम के पास घरेलू गैस भरनी के सिलेंडर के दुकाने,टायर, ट्यूब की दुकाने थी ऐसे में अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग भीषण रूप लेकर आसपास की इन दुकानों को स्वाहा कर सकती थी।शोरूम के मालिक अल्ताफ रंगरेज और कोयला गली के व्यापारियों निवासियों ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को इस साहसिक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।