बीकानेर कांग्रेस नेता के पारिवारिक झगड़े में चार जने हुवे चोटिल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती,
कांग्रेस नेता के पारिवारिक झगड़े में चार जने चोटिल
आईरा समाचार बीकानेर। बंगलानगर में भूखण्ड के विवाद को लेकर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के परिवार में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार जने घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। बताया जाता है कि परिवार में भूखण्ड का विवाद पिछले काफी समय से चल रहा है,जिसे लेकर गुरूवार की दोपहर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो गये और जमकर मारपीट हुई। वहीं इस घटना का एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें कुछ युवक आपस में एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। गोपाल गहलोत के बड़े भाई विष्णु गहलोत के सिर पर चोट लगी है। इसके अलावा पुष्पा देवी गहलोत, रोहित गहलोत और एक ड्राइवर के भी चोट आई है। वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में फावड़ा लेकर दूसरे की ओर भागता नजर आ रहा है तो दूसरा व्यक्ति महिला को थप्पड़ मार रहा है । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग थलग कर मौके से कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत और उसके भतीजे रोहित गहलोत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना को लेकर रोहित गहलोत ने गोपाल गहलोत समेत चार पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।