Logo

बीकानेर कोलायत भाजपा प्रत्याशी का अंशुमान सिंह के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक पावड़े बिछाये

भाजपा प्रत्याशी का अंशुमान सिंह के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक पावड़े बिछाये

आईरा समाचार बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का जन-सम्पर्क अभियान जोरों पर है। भाजपा प्रत्याशी भाटी जिन गांवों में जा रहे है वहां की जनता इनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा रही है।

समुद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी भाटी किल्चू पहुंचे वहां भोमियों जी मंदिर के पास ढोल-नगाड़े व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। युवाओं में अंशुमानसिंह के साथ सैल्फी खिचाने की होड़ मची हुयी थी। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कहा कि पिछले पांच सालों में विकास के नाम पर कोलायत की जनता के साथ जबर्दस्त धोखा हुआ है। सरकार के मंत्री व उनके सहयोगियों को लुट की छूट मिली हुयी थी इस छुट में जिसके जो हाथ लगा उसने जनता को लुटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कांग्रेस राज में रायल्टी व अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया। इस अवसर पर उम्मेदसिंह फौजी, मोहन सिंह बीका, शैतानसिंह बीका, चांदसिंह राठौड़, पुरखाराम मेघवाल, श्रवणराम मेघवाल, भगवानराम मेघवाल, उमा राम कुम्हार, जगदीश भाट, बाबुलाल भाट, पुनम देवड़ा, सेवाराम नायक, राजाराम नायक, सेवाराम सांसी व चम्पालाल नाई ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि वे भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगें ।

भाजपा प्रत्याशी भाटी सुरधना पड़िहारान, सुरधना चौहान, केसरदेसर बोहरान, केसरदेसर जाटान,गीगासर, आम्बासर व सुजासर, गाढ़वाला में सघन जनसम्पर्क किया इन गांवों में भाटी का भव्य साफा, माला पहनाकर किया गया ।

भाजपा प्रत्याशी कल शुक्रवार कोडमदेसर भैरूजी मंदिर दर्शन के साथ ही कोडमदेसर, नोखा उर्फ दैया, रणधीसर, सुरजड़ा, राणासर, पाबुसर, सिन्दुका, लाखासर, भैरूसिंह कीढाणी, करणपुरा, बीठनोक, माधोगढ़ व सांखला बस्ती में संघन जनसम्पर्क करेगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.