बीकानेर जिले में एक बार फिर ट्रेन से कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
आईरा न्यूज बीकानेर ट्रेन से कटा युवक,दर्दनाक मौत
बीकानेर। बीकानेर जिले में एक बार फिर ट्रेन से कटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा मंगलवार दोपहर को बीकानेर जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में हुआ। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त जगदीश जाट आयु 23 वर्ष पुत्र श्रीराम जाट लालमदेसर मगरा निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को। सुपुर्द कर दिया। यह हादसा जम्मू-अहमदाबाद ट्रेन से देशनोक से बीकानेर की ओर तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ था।