Logo

बीकानेर संभाग में शराब ठेकों पर दिखने लगी निर्वाचन आयोग की सख्ती

शराब ठेकों पर दिखने लगी निर्वाचन आयोग की सख्ती
आईरा समाचार बीकानेर। निर्वाचन आयोग की सख्ती का असर अब शराब ठेको पर भी दिखने लगा है। बीकानेर में यह पहला मौका है जब रात को आठ बजे के बाद बिकने वाली शराब पर अंकुश लगा है। इसके चलते ठेकों पर जाली झरोखों और दुकानों के शट्टर ऊंचे कर बिकने वाली शराब का चलन भी बंद हो गया है। रात आठ बजे बाद ठेकों पर निगरानी के लिये आबकारी विभाग और पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही है। आबकारी विभाग की ओर से इसके लिए जिले में तीन आबकारी निरीक्षकों व छह प्रहराधिकारियों के नेतृत्व में सर्किलवार टीमें गठित की गई हैं। जिले में बीकानेर शहरी, ग्रामीण, नोखा व पूगल चार सर्किल हैं। गौरतलब है कि कोलायत व नोखा क्षेत्र में नकली शराब बनाने के कार्य में पूर्व में कई लोग लिप्त रहे हैं, जिन पर भी निगरानी रखी जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया निर्देश दिये है कि तय समय बाद दुकानों पर शराब बेचते पाए जाने पर दुकान सीज करने, अनुज्ञाधारी पर जुर्माना लगाने एवं प्रकरण बनाने की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई सेल्समैन आठ बजे बाद शराब की दुकान के आस पास भी बैठा दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल,चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद बीकानेर में  रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री हो रही थी। इसकी शिकायतें मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने आबकारी और पुलिस को सख्ती के साथ कार्यवाही के निर्देश दिये है। अगर रात आठ बजे बाद किसी ठेके पर शराब बिकने की शिकायत मिली तो  इसके लिए संबंधित थाने का एसएचओ जिम्मेदार होगा। इसके लिये एसपी ने  एसएचओ के साथ-साथ सीओ सिटी और एसपी की भी जिम्मेदारी तय की है।

-शराब-बीयर की मांग बढ़ी
जानकारी में रहे कि चुनावों के मद्देनजर शराब व बीयर की मांग बढऩे लगी है। तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। आबकारी विभाग ने भी खपत के अनुसार गोदाम में पर्याप्त मात्रा में अंग्रेजी-देशी शराब-बीयर का स्टॉक किया हुआ है। शराब ठेकेदारों की मानें, तो देशी-विदेशी ब्रांड की महंगी शराब के साथ-साथ देशी शराब व बीयर की मांग बढ़ गई है। शराब ठेकेदारों के अनुसार आम दिनों की अपेक्षा चुनावी सीजन में शराब की बिक्री पचास से साठ प्रतिशत बढ़ जाती है।
 -इधर,पुलिस की सख्ती से साइलेंट मोड़ में बदमाश
बीकानेर। त्यौहारी सीजन में चुनावी दौर के चलते बीकानेर रेंज में पुलिस ने पूरी तरह एक्शन मोड़ में है।  रेंज की शांति में किसी तरह का खलल नहीं पड़े,इसके लिये लगातार ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है। होटलों,ढ़ाबों के साथ साथ कैफे और बीयर बारों में भी चैकिंग चल रही है। आईजी रेंज ओमप्रकाश ने सख्ती से निर्देश दिये है कि  हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय बदमाशों पर विशेष निगरानी रखी जाये,इसके अलावा  हाइवे पर नाकाबंदी और मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी गई है। बदमाशी करते हुए पाए जाने पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका असर भी दिखने लगा है,ज्यादात्तर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर साइलेंट मोड़ में चले गये है। भूमिगत हो गये है। आईजी के निर्देश पर चारो प्रहर नाकाबंदी चल रही है। यह व्यवस्था मतदान तक कायम रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.