Logo

गोसेवी भामाशाह देवकिशन चांडक का गौचर भूमि पर नागरिक अभिनंदन इनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया गया 

गोसेवी भामाशाह देवकिशन चांडक का गौचर भूमि पर नागरिक अभिनंदन इनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया गया

आईरा समाचार बीकानेर। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और श्रीगंगा जुबली गौशाला के संयुक्त तत्वावधान में संयोजित बालसंत श्रीछैल विहारी के पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के तहत एक लाख पौधवितरण महाअभियान यात्रा जारी है। बीकानेर के गोसेवी गौचर संरक्षक भामाशाह देवकिशन चांडक देवश्री के नेतृत्व में नित्य प्रतिदिन श्री गंगा जुबली पिंजरापोल गोशाला में गो सेवा कार्य को एक वर्ष होने पर वार्षिक गो महोत्सव मनाया गया ‌। संस्थान संयोजक मनु महाराज ने बताया कि भामाशाह देवकिशन चांडक देवश्री का जन्म दिवस भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर गोशाला में सुबह अभिनन्दन समारोह रखा गया। चांडक जी को 51किलो ग्राम की माला पहनाकर और गो महोत्सव में सवामण गुलाब पुष्पों की मशीनी फव्वारे से पुष्प वर्षा की गई। प्रेमलता -देवश्री चांडक का गुड़ से तुलादान करवाया। इस शुभ अवसर पर बालसंत श्रीछैल विहारी और पंडित राजेन्द्र किराडू, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उधोगपति रामरतन धारणिया, ऐडवोकेट संजय रामावत, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर चांडक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय, भाजपा नेता राजकुमार मोदी, नंदकिशोर चांडक,भतमाल पेडीवाल, रमेश पारीक, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, मदनमोहन मल्ल,पीएस पंवार, नितेश आसदेव, ग्राम दियातरा से रामलाल,प्रभु लाल, दीपाराम,राम गोपाल,धूला राम अध्यापक, ऐडवोकेट हनुमान उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, गोगेश पारीक अध्यापक, छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप के विक्की बॉस, श्याम सुंदर सांखला, जयसिंह चौहान आदि ने गणमान्यजन और गौसेवकों ने गौचर भूमि में पधारकर चांडक को जन्मदिन की बधाई स्वरूप, माला, गुलदस्ते और  गौ माता की तस्वीरें भेंट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.