विकास अधिकारी पूगल गोपाराम कागा के आदेश सीएम के पोस्टरों पर पोती कालिख
विकास अधिकारी पूगल गोपाराम कागा के आदेश सीएम के पोस्टरों पर पोती कालिख
विकास अधिकारी गोपाराम पर कार्रवाई की मांग
आईरा,वार्ता,सुखदेव,सिंह,खाजूवाला।पूगल विकास अधिकारी पूगल गोपाराम कागा के आदेश से प्रदेश मुखिया अशोक गहलोत के लोक कल्याणकारी योजनाओ के पोस्टर बैनरो पर कालिख पोती जा रही है । सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सतासर के एक डीएलएसएम में अशोक गहलोत के पोस्टरो को काले रंग से लीपापोती की जा रही है। जानकारी तो यहां तक है की यह है कि यह नियम विरुद्ध है क्योंकि कि एक व्यकि विशेष को बदनाम करने एवं अन्य पार्टियों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिये मौजूदा विकास अधिकारी गोपाराम द्वारा उक्त षड्यंत्र पूर्वक जानबुझकर किया जा रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा ऐसे में उक्त प्रकरण में विकास अधिकारी गोपाराम पूगल के खिलाफ संज्ञान लेकर उचित कारवाई की जानी चाहिए। लोगों द्वारा बताया गया की पोस्टरों को हटाया जा सकता था। लेकिन विकास अधिकारी के आदेश पर इन पर कालिख पोती गई। वहीं खाजूवाला विधानसभा के मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल का नजदीकी क्षेत्र होने के बावजूद भी अगर उक्त कार्य किया जा रहा है तो यह प्रशासन के संज्ञान में क्यों नहीं आया। कालिख पोतने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की गई। वही कई स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध भी किया गया। लेकिन फिर भी विकास अधिकारी द्वारा तानाशाही रवैए के चलते उनके द्वारा लोगो को सीधी जेल की धमकी देकर इस मामले को दबाया गया। क्या इस मामले में विकास अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी अथवा उक्त मामले पर पोस्टर पर लीपापोती की तरह मामले पर लीपापोती कर दी जाएगी।