Logo

मुस्लिम महासंघ ने राजनैतिक दलों से बराबर की भागीदारी की उठाई माँग,

आईरा वार्ता उदयपुर। मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि उदयपुर में चेतक सर्कल कार्यालय पर मुस्लिम महासंघ की राष्ट्रीय व प्रदेश बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। उसमे सरकार के सामने 19 सूत्री मांगे रखी गईं, जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम समाज को अलग से 10% आरक्षण देने की मांग की गई,राजनैतिक टिकट वितरण मे जनसंख्या के हिसाब से कम से कम 20 विधानसभाओ मे उम्मीदवार बनाये जाए,हर जिले में मुस्लिम हॉस्टल, महिलाओ की भागीदारी बड़ा कर मुख्य धारा मे सम्मिलित करने हेतु उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने के साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य, सामाजिक उत्थान के लिए स्वरोजगार के लिए उचित मार्गदर्शन के साथ- साथ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए आये दिन हो रही मोब्लीचिंग की घटनाओ पर रोक लगाए जाने एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश मे आपसी भाईचारा बना रहे आदि बिन्दुओ पर राजनैतिक दलों से बराबर की भागीदारी की मांग रखी गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष,राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट के आर सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी शफ़ी मैके.,प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान,राष्ट्रीय सचिव इरफान मुल्तानी,प्रदेश सचिव मुश्ताक खान रिटायर्ड थानेदार, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, नासीर खान,युसूफ खान,मुराद खान,रिटायर्ड अल्पसंख्यक अधिकारी रईस अहमद,नज़र मोहम्मद,मोहसिन खान,एडवोकेट शाहिद हुसैन, अय्यूब खान, मोईनुद्दीन रहमानी, अहमद हुसैन इंजीनियर, अफसर अली,मोहसिन खान,जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद आदि पदाधिकारी कौर कमेटी,राष्ट्रीय, प्रदेश के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे एव उपस्थित रहे।

 वंही राजनीतिक में बीकानेर के मुस्लिम समाज की भूमिका

बीकानेर जिले का मुस्लिम समाज बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की ही भूमिका को अंजाम देता हुआ ही लग रहा है ? बीकानेर का मुसलमान कांग्रेस के नेताओ और उनके परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के केक काटने, उनके लिए दरगाहों में दीर्घायु की दुआ करने, उनके कुशल होने के लिए गायों को चारा और गुड़ खिलाने में ही बेहद खुश हो रहा है, उनके लिए इसी का नाम सियासत है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.