Logo

राजस्थान में दो महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम क्षेत्र का क्या है संभावित भविष्य

बीकानेर शहर की दोनों सीट पर क्या कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहेगी निर्णायक जंग,

आईरा अपडेट्स,बीकानेर पूर्व से डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह शेखावत और पश्चिम क्षेत्र से गोकुल जोशी को भाजपा टिकट मिलने के हैं आसार,सन 2008 में परिसीमन के बाद बीकानेर शहर और कोलायत विधानसभा के कुछ क्षेत्र को मिलाकर बीकानेर पूर्व और पश्चिम दो विधानसभा क्षेत्र बना दिए गए थे ? परिसीमन कुछ इस तरह बन गया है कि शहरी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का चुनाव जीत पाना मुश्किल हो गया है ? बीकानेर पश्चिम में दो चुनाव में भाजपा के गोपाल जोशी ने कांग्रेस के बुलाकी दास कल्ला जी को भारी मतों से हराया और बहुत मुश्किल से पिछले चुनाव में बी डी कल्ला की जीत हो पाई थी,तो दूसरी तरफ बीकानेर पूर्व से लालगढ़ पैलेस में रहने वाली सिद्धी कुमारी भाजपा से लगातार तीन मर्तबा चुनाव जीत गई।चर्चा की जा रही है कि अब सिद्धी कुमारी का चुनाव जीत पाना बेहद मुश्किल हो गया है ? कहते हैं कि सिद्धि कुमारी का तीन चुनाव के बावजूद कभी क्षेत्र की जनता से कोई जुड़ाव नहीं रहा और ना ही भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी कोई विशेष पहचान रही है ।जनता में चर्चा है कि कोरोना के समय सिद्धि कुमारी ने कभी जनता को संभालने का प्रयास नहीं किया ? यह भी आरोप लग रहे हैं कि एम पी चुनाव में भी इनका कोई पार्टी कार्यकर्ताओं को सहयोग नहीं रहा यहां तक कि इनके क्षेत्र में लगभग साठ बूथ पर कोई पार्टी एजेंट ही नहीं था एक आरोप यह भी लग रहा है कि राज्यसभा चुनाव में विधायक ने अपना वोट ही कास्ट नहीं किया और कभी विधानसभा में भी क्षेत्र की समस्या के लिए कोई आवाज भी नहीं उठाई गई ,जानकारी मिल रही है कि पार्टी में सिद्धि कुमारी का खूब विरोध किया जा रहा है।शहर में चर्चा है कि भाजपा के युवा तेज़ तर्रार नेता डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह शेखावत को टिकट दिए जाने के बेहद चांस बन रहे हैं । कहा जा रहा है कि पिछले दिनों बीकानेर शहर में भाजपा की परिर्वतन यात्रा सफ़ल बनाने में सुरेन्द्र सिंह शेखावत का अहम रोल रहा था ।चर्चा है, कि बीकानेर पूर्व एरिया में इस परिर्वतन यात्रा का स्वागत भाजपा के तीन नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, दिलीप पुरी और महावीर रांका ने अलग अलग जगहों पर कर शक्ति प्रर्दशन किया था लेकिन इसमें सबसे अधिक भीड़ सुरेन्द्र सिंह की स्वागत मीटिंग में देखने को मिली थी  यह भी चर्चा है कि सिद्धि कुमारी को सपोर्ट केवल मात्र वसुन्धरा राजे सिंधिया द्वारा ही किया जाता था लेकिन अब वसुन्धरा राजे सिंधिया को भी पार्टी में बेहद कमज़ोर माना जा रहा है, इस वजह से सिद्धि कुमारी को भी कमज़ोर माना जा रहा है और इनके टिकट काटे जाने की बहुत अधिक संभावनाएं बनती जा रही है ।क्षेत्र में बीकानेर पूर्व से सुरेन्द्र सिंह शेखावत को टिकट मिलने की 99 प्रतिशत संभावना बन चुकी है और टिकट मिलने पर जीत की भी प्रबल संभावना मानी जा रही है? बीकानेर पश्चिम क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल जोशी का देहान्त हो चुका है ? चर्चा है कि गोपाल जोशी के पुत्र गोकुल जोशी को भाजपा की टिकट मिलने की प्रबल संभावना बन रही है, हालांकि समानांतर में जेठा नन्द ब्यास और विजय आचार्य के नाम की भी खूब चर्चाऐं हैं लेकिन गोकूल जोशी को अधिक ताकतवर समझा जा रहा है।बी डी कल्ला के सरकार में मंत्री होने के कारण एंटी इनकंबेंसी बहुत अधिक बन गई हैं, शिक्षा मंत्री होने के कारण थर्ड ग्रेड शिक्षक के ट्रान्सफर ना होने के कारण भी क्षेत्र में नाराज़गी जताई जा रही है।दो महीने बाद राजस्थान में चुनाव होने की संभावना है ? देखते हैं बीकानेर शहर के दोनों क्षेत्र में लीडरशिप का ताज भाजपा में किसको पहनाया जाता है।
फकत
सैय्यद महमूद
प्रधान संपादक
बीकानेर की आवाज़
बीकानेर !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.