Logo

मुंबई,द कॅलेंडर जर्नी’ ‘द रैंप क्विन इंडिया सिजन 5’ द्वारा मीडिया पार्टनर व रैंप अवार्ड से दिलशाद एस.खान हुए सम्मानित

‘द कॅलेंडर जर्नी’ ‘द रैंप क्विन इंडिया सिजन 5’ का हुआ फैशन और मेकअप कॉम्पिटिशन

आईरा अल्ताफ हुसैन,मुंबई। मुंबई बीना मालजी द्वारा आयोजित ‘द कॅलेंडर जर्नी’ ‘द रैंप क्विन इंडिया सिजन 5’ में बीना मालजी द्वारा आयोजित फैशन कॉम्पिटिशन हुआ जिसमें बच्चे, महिलाएं, बॉड़ी प्लस महिलाओं का रैंप और मेकअप कॉम्पिटिशन हुआ। इस मौके पर गेस्ट आॅफ होनर और अवार्डी दैनिक मुंबई हलचल के संपादक, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट दिलशाद एस. खान और पर्ल एंटरप्राइज की असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर इरम अब्राहाना शेख के साथ साथ कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे। इस दौरान ‘द कॅलेंडर जर्नी’ ‘द रैंप क्विन इंडिया सिजन 5’ की तरफ दिलशाद एस. खान को मीडिया पार्टनर व रैंप अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिलशाद एस. खान के चाहने वालों ने दिलशाद एस. खान को अवार्ड मिलने पर मुबारकबादी दी। अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड ELLE और ESPRIT उपहार देने वाले भागीदार थे। शो ओपनर धान्वी वनवाला, शो स्टॉपर अपर्णा अहिरराव और प्रज्ञा गोस्वामी, गीथू नायर ब्रांड एंबेसडर थे। बीना मालजी की ‘द रैंप क्वीन एंड किंग इंडिया सीजन 5’ ‘वॉक फॉर इनक्लूसिविटी’ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टीवी अभिनेत्री, भारत और एशिया की सेलिब्रिटी प्लस साइज आइकन, रिकॉर्ड धारक और द कैलेंडर जर्नी की संस्थापक: बीना मालजी ने असाधारण लोगों के लिए एक अद्वितीय रैंप शो..द रैंप क्वीन एंड किंग इंडिया.सीजन 5 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शो ने दिव्यांग, प्लस साइज, उम्र रहित, आॅस्टिक, बौना, विटिलिगो, विशेष रूप से सक्षम और बच्चों, किशोरों और लड़कों के मॉडलों को एक मंच दिया। तान्या मालजी मेगा शो स्टॉपर और शो डायरेक्टर थीं।बच्चों के विजेता: विवान डिडवानी, किशोर विजेता: राघव गोस्वामी, फिट साइज में विजेता: मोनिका गोम्स, प्लस साइज में विजेता: डॉ. यश्वी वीरा, एजलेस में विजेता: डॉ. प्रिया काटकर, विजेता विशेष: गणेश. एस रहे। सौम्या सिसौदिया: शीर्षक विजेता: रैंप क्वीन #5, नयन पटेल: शीर्षक विजेता: रैंप किंग #5, मंजीरी कदम और रिंकू शेख जूरी थे और बीना मालजी ग्रैंड जूरी थीं। डॉ. मनीषा किनी और निकेतन सिंह सम्मानित अतिथि थे। शक्तिशाली मां और बेटी बीना मालजी और तान्या मालजी ने पूरे भारत में अपने सभी समावेशी शो के माध्यम से देश में एक क्रांति की शुरूआत की। जब मुंबई हलचल की टीम ने बीना मालजी से बात की तो उन्होंने बताया कि में पिछले पांच साल यह प्रोग्राम करती हुं और जब भी दिलशाद भाई को बोलती हूं तब तब दिलशाद भाई हमेशा मेरा साथ देते हैं और में खुद बॉड़ी प्लस हुं और मैं चाहती हूं की बॉड़ी प्लस महिलाएं, छोटे बच्चे आगे आएं और अपना टैलेंट दिखाएं। ‘द कॅलेंडर जर्नी’ रैंप में पार्टिसिपेट करने वालों को अवार्ड से सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.