पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल.के जन्मोत्सव के दिन ईद मीलाद उन नबी के दिन जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया
aira varta news iqbal khan bikaner आज दिनांक 28/9/23 को भारतीय मुस्लिम शांति मिशन द्वारा तंजींम ए आइम्मा व ओलमा अहले सुन्नत की ज़ेरे निगरानी में पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल. के जन्मोत्सव के दिन ईद मीलाद उन नबी के दिन जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया, इस जुलूस को बीकानेर के तमाम ओल्माओ ने शिरकत की, जुलूस की शुरुआत मोहल्ला दमामियाँन शीतला गेट से शुरू होकर मोहल्ला पिनजारान, मोहल्ला छीम्पा, मोहल्ला गुजरान, पुरानी जेल रोड होते हुए मोहल्ला भिश्तियान, महावतान, कोटगेट से मोहल्ला व्यापारियान स्थित जामा मस्जिद पर जलसे में तब्दील हो गई, जुलूस के दौरान सभी मोहल्लों में सर्व समाज की कमेटियों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ मिठाईया बाँटी गई, जुलूस में हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, सरकार की आमद मरहबा, लब्बैक या रसुलल्लाह जैसे नारों से महोल गुंजयमान हो गया। इस जलसे को क़ाज़ी ए शहर शहनवाज़ साहब, जमा मस्जिद के शाही इमाम कारी असग़र साहब, मौलाना नौशाद क़ादरी, मौलाना सलीम, मोलाना असग़र मिसबाही, हाफ़ीज़ मुनीर,कारी शमीम, मोलाना मुमताज़, सैयद नासिर हसन, सैयद ज़ुबैर मक़बूल, मुफ़्ती ए शहर अश्फ़ाक उल्लाह ने बयान किए भारतीय मुस्लिम शांति मिशन केकार्यकर्ताओं ने जिसमे मेराज खान सचिव अत्ता हुसैन कादरी प्रककता अनवर अजमेरी नजरूल इस्लाम . हा जी मोहम्मद नसीम अजीज अहमद सुलेमानी फुरकान अली सनाउल्लाह अलीमुद्दीन ज़ामी, सिकंदर चूड़ीघर ने सहयोग किया। चल रहे चिट्टा- नशा के ख़िलाफ़ सभी ने रोष प्रकट किया ।आधुनिक उच्च शिक्षा का सभी ने अहवान किया ।बिना दहेज की शादिया के प्रचलन के साथ जातिवाद से ऊपर जाकर सभी तरह के ग़रीब, असहाय और बीमार की मदद करने का प्रण लिया, देश की खुशहाली के लिए दुआ की गई ज़िला प्रशासन का धन्यवाद दिया गया ।