Logo

तहरीक इंडियन स्टेंडर्ड इंग्लिश स्कूल सर्वोदय बस्ती में जशने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर शहर वासियों को प्रोफिट के इन सन्देश के साथ निकाली रैली

तहरीक इंडियन स्टेंडर्ड इंग्लिश स्कूल सर्वोदय बस्ती में जशने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर शहर वासियों को प्रोफिट के इन सन्देश के साथ निकाली रैली।

आईरा वार्ता बीकानेर तहरीक इंडियन स्टैंडर्ड इंग्लिश स्कूल सर्वोदय बस्ती जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बच्चों को एजूकेशन, क्लाइमेट,साफ़ सफाई पर ध्यान देने और आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने का दिया संदेश इस मौके पर सारे बच्चों अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए बहुत खुश थे स्कूल के डायरेक्टर मौलाना मुमताज़ अहमद नने बताया कि इस्लाम भाई चारा को बढ़ावा देता है और पेड़ पौधों को काटने से मना करता है और सच्चा इन्सान वही है जो गरीबों कि मदद करे उसका पड़ोसी भूखा ना सोऐ किसी को तकलीफ़ ना दे जानवरों पर भी रहम करने का हुक्म है इसलिए के हजूर रहमतुललिल आलमीन हैं तहरीक वेलफेयर सोसायटी से जुड़े लोगों ने सहयोग किया वसीम सर साजिद सर मुस्तकीम सर सूफिया मैम रूखसाना, रूखसार जन्नत मैम हामिद,अलफैन, कुदसिया,राहत हुसैन कासिम गुज़र आदि लोग मौजूद रहे
*रिपोर्टर* मोहम्मद जब्बार सोलंकी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.