बीकानेर पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने हरियाणा में पकड़ा राजू ठेहट मर्डर कांड इनामी बदमाश
बीकानेर पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने हरियाणा में पकड़ा राजू ठेहट मर्डर कांड इनामी बदमाश
आईरा समाचार बीकानेर। सीकर बहुचर्चित राजू ठेहट मर्डर कांड में शामिल शूटरों को आर्थिक मदद करने वाले इनामी अपराधी सरजीत विश्रोई को बीकानेर पुलिस की सूचना पर सीकर पुलिस ने हरियाणा में धर दबोचा। 31 साल का यह इनामी अपराधी सरजीत यहां बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का रहने वाला है। जिसके खिलाफ बीकानेर में कई मामले दर्ज है। जानकारी में रहे कि 3 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे सीकर में सीएलसी कोचिंग के सामने स्थित गैंगस्टर राजू ठेहट के मकान के बाहर सेल्फी लेने के बहाने चार शूटरों ने राजू ठेहट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद गैंगस्टर 5वें शूटर की मदद से राहगीर ताराचंद कड़वासरा पर फायरिंग करते हुए कड़वासरा से कार छीनकर फरार हो गए थे। जांच पड़ताल में पता चला कि राजू ठेहट मर्डर कांड में शूटरों को सरजीत विश्रोई ने फंडिंग कराई थी,जांच में यह भी सामने आया था कि आरोपी ने फोन-पे एप के जरिये से शूटरों के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद से सीकर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पता चला है कि बीकानेर पुलिस एक टीम दो दिन पहले इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग को दबोचने के लिये हिसार में डेरा बैठी थी,इस दौरान सरजीत विश्रोई बीकानेर पुलिस की रडार में आ गया,इसकी सूचना मिलने के बाद सीकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लायी।