बीकानेर। धोबी तलाई की गली नंबर तीन में शुशौचालय में फंदे पर झूलता मिला अधेड़,बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है।
आईरा समाचार बीकानेर। धोबी तलाई की गली नंबर तीन में शुशौचालय में फंदे पर झूलता मिला अधेड़ का शुक्रवार की सुबह एक मकान में अधेड़ शख्स ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि मृतक का शव मकान की शौचालय में फंदे पर झुल रहा था। इससे परिवार के लोगों में हाहाकार सा मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक का शव कब्जे में लेकर खिदतमदगार खादिम सोसायटी की एबंूलेंस के जरिये पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त मालदा पश्चिम बंगाल निवासी दास बबलू के रूप में हुई है। शव को पुलिस की मौजूदगी में असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन,राजकुमार,अब्दूल सत्तार,रमजान अली और जुनैद ने एंबूलेंस में रखवाया। थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर मृग दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।