Logo

बीकानेर,शास्त्री को वैदिक ऋषि सम्मान 21 ब्राह्मण बटुको का नि:शुल्‍क उपनयन संस्‍कार एवं विद्वानों का सम्‍मान हुआ

शास्त्री को वैदिक ऋषि सम्मान 21 ब्राह्मण बटुको का नि:शुल्‍क उपनयन संस्‍कार एवं विद्वानों का सम्‍मान हुआ
आईरा समाचार जयपुर 20 सितम्‍बर।(वि.) आस्‍था सांस्‍कृतिक संस्‍था, जयपुर द्वारा आज दिनांक 20 सितम्‍बर, 2023 को ऋषि पंचमी के अवसर पर सियाराम बाबा की बगीची, सीकर रोड, जयपुर में प्रात: हेमाद्रि संकल्‍प, ऋषि अर्चन, तर्पण, दशविध स्‍नान एवं नि:शुल्‍क 21ब्राह्मण बटुको का उपनयन संस्‍कार का कार्यक्रम महन्‍त श्री हरिशंकर दास जी महाराज एवं महेश दत्‍त शर्मा गुरुजी के सान्निध्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ । मन्‍त्री चेतन व्‍यास ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के सभागार, सेक्‍टर-4, विद्याधर नगर, जयपुर में विभिन्‍न विधाओं के विद्वानों का सम्‍मान समारोह में आशीर्वाद प्रदाता श्री हरिशंकर दास वेदान्‍ती, स्‍वामी बालमुकुन्‍दाचार्य एवं श्री महेशदत्‍त शर्मा गुरुजी ने ऋषियों के मार्ग पर चलने का आहवान किया । मुख्‍य अतिथि श्री एस. डी. शर्मा, संरक्षक, राजस्‍थान ब्राह्रमण महासभा, जयपुर ने कहा कि बाहमण को अपने संस्‍कार नहीं भूलने चाहिये । आज का दिन हमारे ऋषियों का स्‍मरण करने का दिन है। विशिष्‍ट अतिथि श्री सुरेश मिश्रा, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, सर्व ब्राह्रमण महासभा ने ब्राहमणों को हमारे ऋषियों के ज्ञान को बचाने का आहवान किया । सारस्‍वत अतिथि श्री आर. आर. तिवाडी, जिलाध्‍यक्ष, जयपुर कांग्रेस कमेटीने अपने विचार व्‍यक्‍त किये । समारोह के विशिष्‍ट अतिथि श्री राधेश्‍याम जैमनी, प्रदेशाध्‍यक्ष, राजस्‍थान ब्राहमण महासभा, श्रीमती मंजु शर्मा, महिला प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, डॉ. राजकुमार जोशी, निदेशक, राजस्‍थान संस्‍कृत अकादमी, जयपुर, श्री विजय हरितवाल, प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, श्री धर्मन्‍द्र शर्मा ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये।कार्यक्रम में संस्‍था द्वारा विभिन्‍न विधाओं के विद्वानों का सम्‍मान किया । सम्‍मानित होने वाले विद्वान् प्रमुख है – *वैदिक पं. शिवदत्‍त जोशी सम्‍मान- ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर के उपप्राचार्य शास्‍त्री पण्डित यज्ञ प्रसाद शर्मा को वैदिक शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने तथा सैकड़ों युवाओं को कर्मकांड एवम ज्योतिष के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध करवाकर बहुत बड़ी सेवा के लिए सम्मानित किया गया |कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता भारद्वाज ने किया । कार्यक्रम में बडी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे ।आलोक शर्मा) प्रचार मन्‍त्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.