Logo

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य के निवास पर लाल शाडू मिट्टी से बनी ईको फ्रेंडली ट्री गणेश प्रतिमा की स्थापना

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य के निवास पर लाल शाडू मिट्टी से बनी ईको फ्रेंडली ट्री गणेश प्रतिमा की स्थापना

आईरा समाचार बीकानेर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति मंगलवार को राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के निवास स्थान पर लाल शाडू मिट्टी से निर्मित मुंबई की पूर्णतया इको फ्रेंडली ट्री-गणेश प्रतिमा की धूमधाम से स्थापना के साथ ही गणेशोत्सव का शुभारम्भ हुआ।

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए गत वर्षों की तरह इस बार भी मुंबई से मंगवाई गई लाल मिट्टी से निर्मित पूर्णतः इको फ्रेंडली ट्री गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है।

भाजपा पूर्व जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर निवास स्थान पर प्रतिमा के साथ ही उपलब्ध करवाए गए खाद और बीज युक्त पात्र में गणेश विसर्जन किया जाएगा जिसके पश्चात पात्र में स्वतः पौधारोपण हो जाएगा।

मंगलवार को ट्री गणेश प्रतिमा स्थापना के दौरान वरिष्ठ शिक्षक नेता रवि आचार्य, जयन्त, गवरा, मनीष, वीणा, अदिति, दृष्टि, सोमांशु, आदित्य, ऋषभ, पूनम खटोड़, गंगाराम सोलंकी, मोर सिंह, कालू पंवार, लीलाधर पंवार, शायर सिंह, मुखिया, डैनी, सोमदत्त आचार्य, लोकेश शर्मा, गजानंद गौड़, राधा गौड़ सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.