बीकानेर,रिश्वत लेते पकड़ा बज्जू थाने का सिपाही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
रिश्वत लेते पकड़ा बज्जू थाने का सिपाही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
आईरा समाचार बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों बीकानेर टीम ने मंगलवार को जिला पुलिस के बज्जू थाने में तैनात एक सिपाही को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाने में दर्ज स्त्री लज्जा भंग और एससी/एसटी से जुड़े प्रकरण को निपटाने की एवज में पन्द्रह हजार रूपये की घूस लेने उसके घर पहुंचे सिपाही बनवारी लाल को मौके पर जाल बिछाये बैठी एसीबी की टीम ने रंग हाथों गिरफ्तार कर उसके हाथ रसायन लगे पानी से धूलवाये तो रंग गुलाबी आ गया है। एसीबी के बीकानेर एएसपी महावीर प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने दो दिन पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी कि बज्जू थाने का सिपाही बनवारी लाल थाने में मेरे खिलाफ एक प्रकरण के परिवाद को निपटाने के लिये पन्द्रह हजार रूपये रिश्वत का दबाव बना रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को ट्रेप की कार्ययोजना बनाकर सीआई श्रवण कुमार के नेतृत्व में बज्जू पहुंची एसीबी की टीम ने परिवादी और कांस्टेबल के बीच तय हुई बातचीत के मुताबिक परिवादी को पन्द्रह हजार रूपये के रसायन लगे नोटों की गड्डी दे दी,परिवादी के कॉल करते ही सिपाही बनवारी लाल वसूली के लिये उसके घर आ गया और जैसे ही उसने रिश्वत के नोट लेकर अपनी जेब में रखे मौके पर तैनात टीम एसीबी ने उसे दबोच लिया। बताया जाता है कि आरोपी सिपाही बनवारी मूल रूप से गांव मोटाई तहसी बाप,जिला फलौदी का निवासी है। जिसकी अभी पिछले दिनों ही बज्जू थाने में पोस्टिंग हुई थी। घूस लेते पकड़े जाने के बाद टीम एसीबी ने थाने में उसके क्वार्टर की तलाशी ली और बैंक खाते भी खंगाले।