Logo

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन व कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लगा शिविर

आईरा वार्ता अख्तर भाई बीकानेर

बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन के लिए 29.4. 2022 को कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व C.M.H.O. के संयुक्त तत्वाधान मैं संस्था के कार्यालय मालियों का मौहल्ला मुख्य मार्ग नत्थूसर बास में एक शिविर का आयोजन किया गया । संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मैं पंजीयन होने से योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर और डे केयर पर कैशलेस इलाज की सुविधा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों लघु एवं सीमांत कृषक निविदा कर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी अन्य परिवार ₹850 प्रति वर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद का चिकित्सा खर्च पैकेज में शामिल रहेगा।
किराडू ने आगे जानकारी देते हुए बताया इस योजना से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है वह स्वत ही इस योजना के पात्र हैं । लघु एवं सीमांत कृषक संविदा कर्मी अन्य लाभार्थी विभाग की वेबसाइट health.rajsthan.gov.in पर दिए गए लिंक से खुद रजिस्ट्रेशन करें या ई-मित्र के जरिए भी करवा सकते हैं लाभार्थी के जन आधार कार्ड या जन आधार नंबर क्या जन आधार पंजीयन रसीद नंबर होना आवश्यक है यदि आपके परिवार का जनआधार नामांकन नहीं हुआ है तो सबसे पहले ईमित्र पर जनआधार नामांकन अवश्य करवाएं। संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित बीकानेर जिले में सरकारी अस्पताल पीबीएम अस्पताल व उससे संबंधित चिकित्सा वर्ग, एसडीएम सैटेलाइट जिला अस्पताल जस्सूसर गेट, समस्त ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डिविजनल रेलवे अस्पताल लालगढ़ तथा योजना से संबंधित बीकानेर जिले के निजी अस्पताल कोठारी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पुरानी गजनेर रोड ,एमएन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर करणी सिंह स्टेडियम के पास, जीवन रक्षा हॉस्पिटल सादुल गंज ,आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर सादुल गंज, श्री राम हॉस्पिटल सादुल कॉलोनी पीबीएम हॉस्पिटल के सामने ,श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जेएनवी कॉलोनी, एएसजी आई हॉस्पिटल रानी बाजार, आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट गली बाजार है। संस्था के कोषाध्यक्ष मुरली गहलोत जानकारी देते हुए बताया की कोविड 19 के टीकाकरण का भी फ्री शिविर का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए करीब 112 तथा कोवीड 19 टीकाकरण का करीब 22 लाभार्थियों को लाभ मिला। शिविर में संस्था के भीमराज सेवग, अजय कुमार गहलोत, ईशान पुष्करणा डीपीसी चिरंजीवी बीकानेर, नंदकिशोर प्रजापत चिरंजीवी ऑपरेटर, सीएमएचओ ऑफिस बीकानेर अंजू मारु एएनएम ,आनंद कुमार व्यास, महिर भादानी, शशांक व्यास स्वास्थ्य कर्मी यूपीएचसी नंबर 6 आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.