Logo

बीकानेर के गेमना पीर उर्स में उमड़े जायरीन, चादर चढ़ाकर मांगी अमन-चैन की दुआ

गेमना पीर उर्स में उमड़े जायरीन, चादर चढ़ाकर मांगी अमन-चैन की दुआ,
आईरा समाचार बीकानेर। हजरत गेबना पीर अब्दुल रहमान शाह का उर्स मुबारक के मौके पर रविवार को करमीसर के समीप चावड़ों की बस्ती स्थित दरगाह में जियारत करने पहुंचे जायरीनों ने पीर साहब की दरगार में सजदा करके अमन चैन की दुआ की। कुरैशी परिवार की ओर से पीर साहब की मजार पर चादर चढ़ाकर उर्स का आगाज किया । उर्स में शामिल होने के लिये बीकानेर शहर से अल सुबह ही जायरीनों के काफिलें निकलने शुरू हो गये। बीकानेर के ज्यादात्तर जायरीन पैदल, ऊंट गाड़ों, ऑटो रिक्शा, जीप,बसों से पहुंचे ऊंचे धोरे पर बाबा की मजार पर जियारत कर मन्नतें मांगीं। इसके चलते दरगाह में सुबह से लेकर देर शाम तक अकीदत के चादर, फूल और शीरनी चढाने का दौर चला। मेला स्थल पर लगी खाने-पीने की अस्थायी दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। मेला स्थल पर खाने पीने की अस्थाई दुकानों पर लोगों का जमावड़ा रहा। बच्चों ने जमकर झूलों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बीकानेर के समाजसेवी मनोज कुमार मोदी ने बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.