सावन मास में मंदिरों में बच्चे भी अभिषेक करने में आगे, एक मंदिर में शिव पर जल अभिषेक के साथ ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए कौशल देराश्री
आईरा समाचार, सावन के महीने में हर जगह महादेव जी की पूजा अर्चना हो रही है ऐसे में मन्दिरो में शिवालयों पर दूध दही पानी शहद अलग वस्तुओ का अभिषेक महादेव जी खुश करने के लिये किया जा रहा है ऐसे में एक मंदिर में एक बच्चा भी अभिषेक करते हुए नजर आया बच्चे से जब पूछा आपका नाम तो कौशल देराश्री बताया और उसे पूछा क्या कर रहे हो तो कौशल में बताया महादेव जी के जल चढ़ा रहा हु और साथ मे ॐ नमः शिवाय के जाप कर रहा हु और ऐसे में कौशल ने बताया शिव अभिषेक कर रहा हु सावन में मन्दिरो और घरों में अभिषेक करने में बच्चे भी आगे है।