Logo

Bikaner,नर्सेज का धरना तेईसवे दिन जारी, गंगाशहर सैटलाइट अस्पताल नर्सेज ने संभाली कमान,कल करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सामुहिक अवकाश पर जाने का करेंगे ऐलान

नर्सेज का धरना तेईसवे दिन जारी, गंगाशहर सैटलाइट अस्पताल नर्सेज ने संभाली कमान,कल करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सामुहिक अवकाश पर जाने का करेंगे ऐलान,

आईरा समाचार बीकानेर 9.8.23 राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 9 अगस्त को तेईसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज मोहन मोदी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी सैटलाइट अस्पताल गंगाशहर की अगवाई में धरना लगाया जिसमे परमेश्वर लाल सियाग,अनिल यादव ,तुलसीराम गहलोत ,सुशील उपाध्याय, अमित बडगुजर, खेमचन्द कडेला ,अशोक कराला ,कार्तिक खत्री , प्रशान्त खत्री ,रजत गोयल ,लोकेश श्रीमाली, लक्ष्मीनारायण , महेश कुमार , धर्मेंद्र सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया ।संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 23 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगो का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते 10 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे और सामुहिक अवकाश पर जाने का चेतावनी ज्ञापन सरकार को भिजवाएंगे ।संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी एवम रविंद्र विश्नोई ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल । कल दिनांक 10.8.23 को ट्रॉमा सेंटर के नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.