कोलायत नेणिया पंचायत वार्ड पंचों ने बैठक का आयोजन कर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की मौजूदा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जावे,
आईरा समाचार किशन सिंह सोलंकी, बीकानेर बीकानेर कोलायत तहसील की नेणिया का सरपंच लंबे समय से ग्राम सभा निर्यमित बैठकों का आयोजन नही कर रहा था जिस कारण निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाये गए है उनमें भारी गड़ बड़ी की गई थी तथा सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा था, व्यापक रूप से बड़े पैमाने पर भृष्टाचार हुआ है ऐसी स्तिथि में वार्ड पन्चो द्वारा मौजूदा उपसरपंच की अध्यक्षता में दिनाक 27 जुलाई 2023 को एक बैठक आयोजन किया गया जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया जो मौजूदा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जावे एंव सरपंच को हटाया जावे जिस पर वार्ड पंच प्रेमसिंह ने प्रस्ताव रखा है कि सरपंच के खिलाफ अविश्वास लाया जावे उपस्तित सभी सदस्यों ने एक राय होकर सर्व सहमति जाहिर की है ऐसी स्तिथि में श्रीमान जी से निवेदन है कि विभाग द्वारा अविविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के आदेश जारी करवाने का श्रम करवावे ग्राम पंचायत नेणिया के वार्ड वाइज सदस्यों के नाम निम्न प्रकार है प्रेमसिंह मांगीलाल राधा देवी हीरादेवी आदि ने अपने हस्ताक्षर कर कार्रवाई की मांग की है।