Logo

बीकानेर शहर रिहायशी इलाके ढह गया खंडहर हुआ मकान

शहर रिहायशी इलाके ढह गया खंडहर हुआ मकान
आईरा समाचार बीकानेर। शहर के दम्माणी इलाके में शनिवार की सुबह एक खंडहर हुआ मकान ढह गया। इससे मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने एतिहात के तौर पर मकान के बाकी हिस्से को भी ढ़हाना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार सुशील दम्माणी का यह मकान बीते कई सालों से खंडहर हालात में था,बारिश के दौर में इसके ढहने की आशंका को देखते हुए अभी बीते सप्ताह ही नगर निगम ने मकान मालिक को नोटिस देकर मकान ढहाने की हिदायत दी थी। लेकिन मकान मालिक ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और आज दोपहर को इस मकान का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पहुची नगर निगम की टीम ने शेष हिस्से को भी ढहा दिया। नगर निगम के दस्त में निरीक्षक मुकेेश पंवार, किशन व्यास, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज, कनिष्ठ अभियंता श्याम सुन्दर आदि शामिल रहे । जानकारी में रहे बारिश के इस सीजन में बीकानेर शहर में मकान ढहने की यह तीसरी घटना सामने आई है। इससे पखवाडें भर पहले नत्थुसर बास में लालीबाई पार्क के पास मकान का हिस्सा ढह जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी,वहीं अभी दो दिन पहले डागा चौक में भी एक जर्जर मकान की दिवार ढहने से पड़ोस के मकान में रहने वाले दंपति समेत एक बालिका चोटिल हो गई थी। इसी बीच शनिवार को दम्माणी चौक में खंडहर मकान ढह गया। दरअसल,शहरी परकोटे में ऐसे दर्जनों मकान और पुरानी बिल्डिंगें है जो जर्जर हो चुकी है। इनमें बडी संख्या में मकान बंद पड़े है। कइयों के मालिक बीकानेर से बहार महानगरों में रहे हैं, यहां पर मकानों की सुध लेने वालो कोई नहीं है। इन दिना लगातार बारिश के कारण मकान गिर रहे है। बीत दिनों मकान गिरने से एक हादसा हो चुका है, जिसमें एक व्यक्ति की जान भी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.