बीकानेर में चोरों का आंतक,चोरों ने फार्म हाउस में मारी सैंध,उड़ा ले गये नगदी जेवरात
बीकानेर। शहर के नजदीकी चकगर्बी के एक फार्म हाउस में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर नगदी और जेवरात समेत खासा सामान पार कर ले गये। इस घटना का पता शुक्रवार की सुबह उस समय चला जब फार्म हाउस मालिक मोहन सिंह भाटी अपना अपना फार्म हाउस संभालने के लिये पहुंचा। मौके पर टूटे ताले और फार्म हाउस के कमरों में बिखरा सामान देखकर उसके होश उड़ गये। इस घटना को लेकर सर्वोदय बस्ती निवासी मोहनसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एमपी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बताया कि चोरी की वारदात 25 जुलाई से 27 जुलाई की रात्रि के बीच हुई। चोरों ने फार्म हाउस के ताले तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चोर सोले की दो बैटरी, एक नग इन्वेटर, सोने की रखड़ी, पाजेब चांदी, सोने का झुमर, एलईडी 22 इंच, करंट मशीन तारबंदी, छोटी बैटरी व अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।