Bikaner,आपदा में डूब गई युवक की जिंदगी, आहतबहन ने भी कर ली खुदकुशी
आईरा समाचार बीकानेर। जिले के बज्जू इलाके में जानलेवा हुई बरसाती आपदा के कारण एक युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद हादसे में अपने भाई की मौत से आहत बहन ने डिग्गी में डूब कर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय बज्जू निवासी संदीप खिलेरी शनिवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ बरसाती पानी भराव के हालातों को देखने के लिये गया था,इस दौरान मिट्टी धंसने से वह पानी के तेज बहाव में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद उसके दोस्तों और ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद संदीप को बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने नीजि वाहनों के जरिये मृतक संदीप का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और घटना के बारे में पुलिस को इत्तला दी। इस दुखद खबर से मतृक के घर परिवार में कोहराम सा मच गया और अपने भाई की मौत से आहत हुई बहन रेखा ने अपने मकान के पास ही सिंचाई की डिग्गी में कूद कर जान दे दी। मौके पर पहुंची बज्जू पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतका रेखा का शव डिग्गी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवा दिया।
–गडिय़ाला बह कर आया पानी बज्जू में बना सैलाब
ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती आपदा के कारण बज्जू इलाके में पहले ही हालात खराब थे,जगह जगह पानी भरने से लोग घरों और ढाणियों में फंसे हुए थे,आपदा के इस दौर में शुक्रवार की रात गडिय़ाला इलाके से बहकर आये बरसाती पानी ने बज्जू तेजपुरा में सैलाब का रूप धारण कर दिया और तेज गति से आ रहा पानी, जहां रास्ता मिला। वहीं, आगे बढ़ता चला गया। इसी पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। उधर, बज्जू पुलिस भी गश्त कर रही है। पानी के आसपास पहुंचे लोगों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची तो जीप पानी के पास ले गए। कुछ ही देर में जीप ही पानी की चपेट में आ गई। उस समय जीप में कई पुलिसकर्मी सवार थे। जैसे-तैसे स्थानीय लोगों ने जीप को रोका और किनारे पर लेकर आए।